Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में अब 24 घंटे खुले रहेंगे, मॉल, रेस्त्रां और पब, कैबिनेट की मिली मंजूरी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2020 03:00 PM (IST)

    आदित्य ठाकरे के मुंबई लाइव योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है ये योजना 27 जनवरी से लागू हो जाएगीा

    मुंबई में अब 24 घंटे खुले रहेंगे, मॉल, रेस्त्रां और पब, कैबिनेट की मिली मंजूरी

     मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के मुंबई नाइट लाइफ योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है। इस योजना के तहत 27 जनवरी से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नरीमन पॉइंट जैसे गैर-आवासीय क्षेत्रों में मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और भोजनालय 247-2 खुले रहेंगे। हालांकि ये योजना किसी पर थोपी नहीं गयी है  मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और भोजनालय खोलने है या नहीं ये उनके मालिक पर निर्भर करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बीते शनिवार को महाराष्ट्र के पर्यन मंत्री ने कहा था कि लंदन और मध्य प्रदेश के इंदौर की तरह मुंबई में भी नाइट लाइफ योजना की शुरुआत होनी चाहिये। जैसे हम ऑनलाइन शॉपिंग 24 घंटे करते हैं इसी तरह शॉपिंग मॉल, पब और रेस्त्रां भी खुले रहेंगे। आदित्य का यह भी कहना था कि इस मामले में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की जाएगी ये दुकान के मालिक पर निर्भर करेगा कि वह क्या चाहता है। गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे और शिवसेना ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भी इस प्रस्ताव को सामने रखा था लेकिन इसे सिरे से खारिज कर दिया गया था। 

    मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण का स्तर चौंकाने वाला, काले हुए कृत्रिम फेफड़े

    बता दें कि आदित्य ठाकरे के इस प्रस्ताव के बाद कई नेताओं के इसके खिलाफ बयान भी आये थे। भाजपा नेता राज पुरोहित ने कहा था कि अगर मुंबई में मॉल, रेस्त्रां और पब 24 घंटे खुले रहेंगे तो यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा हो सकता है और फिर हजारों निर्भया जैसे मामले सामने आएंगे। हमें ये योजना लागू करने से पहले सोचना चाहिये कि क्या ये संस्कृति हमारे समाज  के लिए अच्छी है। 

    महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अगर ये योजना लागू होती है तो पुलिस बल बढ़ाने की आवश्यकता होगी। मुंबई के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल बढ़ाने के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी। 

     Maharashtra: राहुल गांधी टिप्पणी मामले में प्रो. योगेश सोमन बोले, मैंने जो कहा मैं उस पर कायम

     

    comedy show banner
    comedy show banner