Maharashtra: राहुल गांधी टिप्पणी मामले में प्रो. योगेश सोमन बोले, मैंने जो कहा मैं उस पर कायम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर योगेश सोमन को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था।
मुंबई, एएनआइ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर योगेश सोमन ने कहा, मैंने जो कहा, उस पर कायम हूं। मुझे जबरन छुट्टी पर भेजे जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिल रही है। इस मामले में आधिकारिक जांच के बाद ही मैं आधिकारिक बयान दूंगा। बता दें कि राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद प्रोफेसर योगेश सोमन को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया था। इस मामले के सामने आते ही भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए इस तरह से प्रोफेसर को जबरन अवकाश पर भेजने को असहिष्णुता बताया था।
बता दें कि इस घटना के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि प्रोफेसन योगेश की बात आपत्तिजनक है और उनके ऊपर जल्द एक्शन होगा। प्रोफेसर का काम अपने छात्रों को पढ़ाना है न की इस तरह की बयानबाजी करना। इसके बाद प्रोफेसर सोमन को जबरन छुट्टी पर भे दिया गया और यह कहा गया कि उनके ऊपर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी कुछ दिन पहले एक रैली में वीर सावरकर टिप्पणी की थी जिसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी में एकेडमी ऑफ थिएटर आर्ट्स के डायरेक्टर प्रोफेसर योगेश सोमन ने एक वीडियो में राहुल की आलोचना कर उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और इस मामले के तू पकड़ते ही उन्हें जबरन अवकाश पर भेज दिया गया था। जबकि विश्वविद्यालय ने अवकाश के मामले में सफाई देते हुए कहा कि प्रोफेसर सोमन के मामले में कई शिकायतें मिल चुकी थी इसलिए उनके ऊपर कार्रवाई की गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।