'हम अजित पवार की दादागिरी के बारे में जानते हैं', महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता ने फडणवीस को बताया 'सुपर सीएम'
महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुपर सीएम बताया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हमने अजित पवार की दादागिरी देखी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी फाइल पर सीएम की मंजूरी से पहले अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मंजूरी लेनी होती है। इसलिए देवेंद्र फडणवीस सुपर सीएम हैं।

मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 'सुपर सीएम' बताया है। उन्होंने परोक्ष रूप से ये बताने की कोशिश की कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से अधिक उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तवज्जो दी जाती है।
कांग्रेस नेता ने अजित पवार पर साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने एनसीपी के बागी नेता अजित पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम अजित पवार की दादागिरी के बारे में भी जानते हैं। साथ ही उन्होंने शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों का भी मजाक उड़ाया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कांग्रेस नेता नाना पटोले महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनोज सौनिक द्वारा जारी एक निर्देश पर सवालों का जवाब दे रहे थे। मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि किसी भी फाइल पर सीएम एकनाथ शिंदे की मंजूरी लेने से पहले अजित पवार के पास भेजना है, फिर उसे देवेंद्र फडणवीस के पास भेजा जाय। यानी कि फाइल को पहले अजित पवार, फिर देवेंद्र फडणवीस और अंत में सीएम शिंदे के पास भेजना है।
सरकार में शामिल हुए थे अजित पवार
बता दें कि अजित पवार हाल ही में एनसीपी में बगावत करते हुए अपने गुट के नेताओं के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। उन्हें सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा,
हमने अजित पवार की दादागिरी देखी है। शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों ने अजित पवार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिरा दिया था और अब वही सरकार में शामिल हो गए।
शिंदे ने भाजपा के साथ बनाई थी सरकार
बता दें कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में अजित पवार के पास वित्त विभाग था। एमवीए सरकार में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शामिल थी। पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के विधायकों के साथ सरकार में विद्रोह कर दिया था। विद्रोह के बाद शिंदे गुट के विधायकों ने भाजपा के साथ सरकार बनाई थी।
शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने थे और देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद हाल ही में अजित पवार भी अपने गुट के साथ सरकार में शामिल हो गए। पिछले महीने अजित पवार गुट से आठ नेताओं को मंत्री बनाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।