अगर राहुल गांधी का मेंटर बनने का मौका मिला तो... कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने क्या दिया जवाब?
एक इंटरव्यू में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि 2024 में मुंबई की बैठक में सोनिया गांधी के पहुंचने से विपक्षी गठबंधन में नई ऊर्जा का संचार हुआ था। अय्यर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी में जो भी होशियारी है उसे वक्त करना चाहिए। राहुल गांधी के मेंटर बनने के सवाल पर उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप राहुल गांधी के मेंटर बनाना चाहेंगे। जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो 20 साल से तैयार हूं। मगर वो (राहुल गांधी) हमें अपना मेंटर नहीं बनाना चाहेंगे। अय्यर का कहना है कि राहुल गांधी उन्हें नापसंद करते हैं।
मुझे बूढ़ा कहा गया
सवाल के जवाब में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मुझे बूढ़ा गया गया। मुझे इस पर एतराज है। उन्होंने कहा कि उम्र तो दिल और दिमाग बताता है। मुझको बुड्ढा कहना अपमान है। जब मणिशंकर अय्यर से पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा कि वे आपको पंसद करते हैं।
इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने तो ये भी कहा कि आई लव मोदी। मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है? गांधी परिवार के साथ अपने संबंधों पर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि दोस्ती आज भी जारी है। परिवार हमें दुश्मन नहीं मानता है। मगर राहुल गांधी को लगता है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं।
सिर पर ताज होने पर दिखेगी राहुल की होशियारी
मणिशंकर ने कहा कि मैं इंतजार में हूं कि जो होशियारी राहुल में है, वो व्यक्त करें। व्यक्त तभी होगा जब उनके सिर पर ताज लगाया जाएगा। अगर उससे पहले दिखाना है तो राहुल गांधी इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने में लग जाए। होशियारी इसी में होगी।
मेंटर बनने पर अय्यर ने क्या कहा?
मणिशंकर से जब पूछा गया कि अगर आपको राहुल गांधी का मेंटर बनने का मौका मिला तो उनको क्या सलाह देंगे? इस पर मणिशंकर ने कहा कि मैं पिछले 20 साल से मेंटर बनाने को तैयार हूं। वो नहीं चाहते हैं। वो ( राहुल गांधी) मुझको नापसंद करते हैं।
मणिशंकर ने कहा कि वो मेरी बात सुनने वाले नहीं हैं। हालांकि अपनी राय को उन पर थोपने वाला मैं कौन हूं? मगर मैं यह उम्मीद रखता हूं कि यह सोच उनके मन में भी जा जाए। अय्यर ने कहा कि यह सोचना कि वो इस अपराधी (मणिशंकर) को गुरु बनाएंगे... यह होने वाला नहीं है।
सोनिया गांधी के आने से I.N.D.I.A में ऊर्जा आई
मणिशंकर ने आगे कहा कि 2024 में जो हुआ, वह 1977 जैसे था। अय्यर ने कहा कि जून 2023 में नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को पटना बुलाया था। मगर राहुल गांधी अमेरिका गए थे। उन्होंने पटना जाने से मना कर दिया था। इससे नीतीश कुमार को चोट लगी।
बाद में बेंगलुरु में मीटिंग हुई। मगर कुछ खास नहीं हुआ। इसके बाद जब मुंबई में मीटिंग हुई तो वहां कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी पहुंचीं। उनके पहुंचते ही सभी (विपक्षी दल) जुड़ गए। तभी गठबंधन को I.N.D.I.A नाम मिला। सोनिया गांधी के आने से नई ऊर्जा आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।