Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाखंड उजागर हो गया...', VP चुनाव से पहले सुदर्शन रेड्डी और लालू की मुलाकात पर गरमाई सियासत; BJP का आया रिएक्शन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:43 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सुदर्शन रेड्डी की लालू यादव से मुलाकात पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस मुलाकात को सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर चौंकाने वाला बयान बताया है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के दोषी से मुलाकात करना निंदनीय है। वहीं कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया ताकि विपक्ष की एकता बनी रहे।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले लालू से मिले सुदर्शन रेड्डी। (फोटो- X/@amitmalviya)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग होनी है। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक के सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सुदर्शन रेड्डी ने राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात पर बीजेपी ने तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोमवार को इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी की चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद से मुलाकात की आलोचना की।

    लालू- सुदर्शन की मुलाकात पर बरसी बीजेपी

    उपराष्ट्रपति पद से पहले इंडी गठबंधन की ओर से वीपी पद के लिए प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी ने लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात की है। इस मुलाकात पर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस मुलाकात की एक तस्वीर को शेयर किया है और इस मुलाकात को एक उच्च संवैधानिक पद के आकांक्षी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर एक चौंकाने वाला बयान बताया।

    अमित मालवीय ने क्या कहा?

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और इंडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने हाल ही में चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद से मुलाकात की, जो संसद के सदस्य भी नहीं हैं और उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में उनका कोई वोट नहीं है। यह न केवल भयानक दिखावा है, बल्कि यह एक उच्च संवैधानिक पद के इच्छुक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर एक चौंकाने वाला बयान है।

    पोस्ट में मालवीय ने लिखा कि इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात है सामान्य संदिग्धों, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और संवैधानिक नैतिकता के स्वयंभू संरक्षकों की चुप्पी से उनका पाखंड उजागर हो गया है।

    मंगलवार को होना है उपराष्ट्रपति चुनाव

    बता दें कि कल यानी 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा। इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक द्वारा समर्थित न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी सुदर्शन रेड्डी और एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बीच सीधा मुकाबला होगा।

    कांग्रेस ने किया सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन

    उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार शाम को संसद भवन में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है।

    उल्लेखनीय है कि यह बैठक विपक्ष की एकता और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन को मज़बूत करने के लिए है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़ा देने के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया था। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'हर साल किया जाए SIR', शशि थरूर का मतदाता सूची पुनरीक्षण पर आया रिएक्शन; EC से की ये डिमांड

    यह भी पढ़े: 'नहीं दी वोट चोरी की जानकारी', मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner