'नहीं दी वोट चोरी की जानकारी', मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भाजपा एजेंट की तरह काम न करने का आग्रह किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने और वोट चोरी के दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने भी आयोग और सरकार के खिलाफ वोट चोरी पर सख्त रुख अपनाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग को पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और भाजपा एजेंट की तरह काम करना बंद कर देना चाहिए।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने और कथित ''वोट चोरी'' के पीछे के लोगों को बचाने का आरोप लगाया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी एक न्यूजलेटर जारी करके आयोग और केंद्र सरकार के विरुद्ध कथित ''वोट चोरी'' पर कड़ा रुख अपनाया है।
खरगे ने शेयर की एक मीडिया रिपोर्ट
खरगे ने 'एक्स' पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले फार्म-7 में कथित रूप से जालसाजी करके मतदाताओं को हटाने के प्रयास से संबंधित मामला ठंडा पड़ गया है क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी तक आरोपितों को पकड़ने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण डाटा साझा नहीं किया है।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
खरगे ने सवाल किया, क्या चुनाव आयोग अब ''वोट चोरी के लिए भाजपा का बैक-आफिस है? कांग्रेस अध्यक्ष के इन आरोपों पर आयोग ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन आयोग अतीत में कांग्रेस के ऐसे सभी दावों को ''निराधार'' बता चुका है।
इस बीच, कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित ''वोट चोरी'' पर आधारित डाक्यूमेंट्री के लिंक के साथ अपने महाराष्ट्र कैडर को एसएमएस भेजने के उसके आवेदन को खारिज कर दिया है। ये महाराष्ट्र चुनाव में धोखाधड़ी का स्पष्ट संकेत है और सरकार के विभिन्न अंगों द्वारा सूचना दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी ने 'हाइड्रोजन बम' छोड़ दिया? चुनाव आयोग और BJP पर लगाए आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।