'हर साल किया जाए SIR', शशि थरूर का मतदाता सूची पुनरीक्षण पर आया रिएक्शन; EC से की ये डिमांड
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस SIR की सराहना करते हुए इसे आवश्यक बताया है। थरूर ने कहा कि मतदाता सूची में कमियां होना आम बात है लेकिन आधुनिक तकनीक का उपयोग करके इसे सुधारा जा सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजनीति तेज है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने SIR की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास आवश्यक है।
दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के लिए सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि वह ऐसे मामलों को खुले और पारदर्शी तरीके से सुलझाए।
SIR को शशि थरूर ने बताया आवश्यक
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी लोग जानते हैं कि मतदाता सूची सही नहीं होती। इसमें डुप्लीकेट मतदाता, मृत मतदाता और जीवित मतदाता भी होते हैं जो पंजीकृत नहीं हैं। इसके अलावा, ऐसे लोग भी होते हैं जो नए पते पर चले गए हैं और उनके दो या तीन अलग-अलग बूथों पर दो या तीन पते हैं।
थरूर ने कहा कि ये सभी चीजें पहले भी होती रही हैं, लेकिन अगर ये बहुत बड़े पैमाने पर हुआ है, तो इन पर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग का सबसे अच्छा तरीका इन मामलों का खुलकर सामना करना होना चाहिए।
'हर साल संशोधन आवश्यक'
शशि थरूर ने कहा कि सौभाग्य से, आजकल हमारी डिजिटल तकनीकें इतनी उन्नत हो गई हैं कि आप सभी मतदाता पंजीकरणों की जांच करने, हर डुप्लिकेट को चिह्नित करने, कुछ प्रश्न उठाने के लिए एक एल्गोरिदम विकसित कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हर कुछ वर्षों में, शायद हर साल, संशोधन आवश्यक है। हम आधुनिक कंप्यूटर तकनीक का उपयोग करें और इसे कुशलतापूर्वक करें और सुनिश्चित करें कि किसी को कोई संदेह न हो।
थरूर ने कहा कि चुनाव आयोग की अपनी विश्वसनीयता के हित में यह जरूरी है कि किसी भी मतदाता के मन और दिल में चुनाव की निष्पक्षता को लेकर कोई संदेह न रहे, चुनौतियां तो हैं, और कोई भी पूर्णता हासिल नहीं कर सकता। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।