Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कदम पर मुफ्त सुविधाएं दे रहे राजनीतिक दल, सुधारनी होगी मुफ्त की मानसिकता– वरुण गांधी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 12:02 PM (IST)

    Freebies मुफ्त की योजना पर वरुण गांधी ने सभी राजनीतिक दलों से सवाल किया है और इसपर चिंता भी जताई है। उन्होंने कहा है कि इस मानसिकता को सुधारनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मुफ्त की इस मानसिकता को सुधारने के लिए कई रास्तों पर पहल की आवश्यकता होगी।

    Hero Image
    मुफ्त की योजना पर वरुण गांधी ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। सांसद लंबे वक्त से पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके कांग्रेस या समाजवादी पार्टी में जाने की भी चर्चा थी। वहीं इन अटकलों के बीच बीजेपी सांसद ने राजनीतिक दलों को निशाना बनाया है। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक दलों ने हकदारी की मानसिकता को बढ़ावा दिया है और मुफ्त उपहार देकर जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी राज्यों में कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी ने अपनी नवीनतम पुस्तक 'द इंडियन मेट्रोपोलिस' के बारे में बात करते हुए पीटीआई से कहा, 'इस तरह के वादे करना मतदाताओं का अपमान है, जबकि ऐसे कई वादे अधूरे या बीच में ही छोड़ दिए जाते हैं।

    गांधी ने कहा, 'सरकारी स्तर पर, हम अपने शहरों में वनों और हरे क्षेत्रों के मूल्य और उनके अमूर्त लाभों के बारे में समझने की एक महत्वपूर्ण कमी का सामना करते हैं।'

    बता दें कि गांधी पिछले कुछ समय से कृषि कानूनों, बेरोजगारी और शासन से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी से स्वतंत्र रुख अपनाते रहे हैं। उन्होंने अब तक चार पुस्तकें लिखी हैं जिनमें उनकी नवीनतम 'इंडियन मेट्रोपोलिस' है।

    यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने बताया लोकसभा चुनाव में जीत का प्लान, सामना में कहा- 2024 में भाजपा को पानी पिला देंगे

    यह भी पढ़ें- Morning Top News 22 February 2023: एयर इंडिया के विमान की क्यों हुई आपात लैंडिंग? पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें