Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलवर लोकसभा उपचुनाव: BJP और कांग्रेस ने चुनावी समर में उतारे डॉक्टर उम्मीदवार

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 09:09 PM (IST)

    राजस्थान की अलवर सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

    Hero Image
    अलवर लोकसभा उपचुनाव: BJP और कांग्रेस ने चुनावी समर में उतारे डॉक्टर उम्मीदवार

    जयपुर (पीटीआई)। अलवर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए यादव समुदाय के दो डॉक्टर उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाने जा रहे हैं, इस सीट पर 29 जनवरी को मतदान होना है।  अलवर उपचुनाव को इसी वर्ष होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद डॉ. करन सिंह यादव को को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि भाजपा ने दिग्गज नेता और राज्य सरकार में श्रम मंत्री डॉ. जसवंत यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। यादव बहुल इस सीट पर दो डॉक्टर उम्मीदवारों के उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों डॉक्टरों ने टिकट फाइनल होने से पहले ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था।  कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. करन यादव ने 2004 में हुए आम चुनाव में चांद नाथ को शिकस्त दी थी।  वह दो बार बहरोड़ से विधायक भी रह चुके हैं। 1998 से लेकर 2003 तक वह राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाले एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक भी रह चुके हैं।  बाद में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और अलवर के बहरोड़ से विधायक बनने के बाद लोकसभा चुनाव में अलवर सीट से सांसद भी बने

    वहीं भाजपा उम्मीदवार डॉ. जसवंत यादव के पास आयुर्वेद में बीएएमएस की डिग्री है और वह फिलहाल बहरोड़ से विधायक हैं तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। यह लोकसभा सीट भाजपा सांसद चांद नाथ के असामयिक मौत के बाद रिक्त हुई थी जिन्होंने 2014 के आम चुनावों में जितेंद्र सिंह को 2.8 लाख वोटों से शिकस्त दी थीं। इस लोकसभा सीट पर लगभग 18.27 लाख वोटर हैं जिसमें एक चौथाई वोटर यादव समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। 

    यह भी पढ़ें: राजस्थान के BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- गो तस्‍करी करोगे तो यूं ही मरोगे

    यह भी पढ़ें: अलवर को छोड़कर सभी लंबे रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज