Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलवर को छोड़कर सभी लंबे रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Dec 2017 06:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लंबे रूटों की बसों के संचालन पर लगाए

    Hero Image
    अलवर को छोड़कर सभी लंबे रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज

    जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लंबे रूटों की बसों के संचालन पर लगाए गए ब्रेक के बाद अब पुन: इनके संचालन की अनुमति दे दी है। रेवाड़ी डिपो की तरफ से अलवर-बालाजी की बस को छोड़कर पांच रूटों के लिए बसों के संचालन की अनुमति मांगी गई है, जिसके बाद जल्द ही इन रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। वहीं रोडवेज ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लिए भी नई बस का संचालन प्रारंभ कर दिया है जो कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे बस स्टैंड से रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलवर को छोड़कर सभी का संचालन जारी

    रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लंबे रूटों की बसों का संचालन बंद करने के निर्देश के बाद स्थानीय डिपो की तरफ से जम्मू-कटरा, शिमला, बैजनाथ की बसों का संचालन चंडीगढ़ तक कर दिया गया था जबकि अजमेर-पुष्कर की बसों का संचालन जयपुर तथा बीकानेर जाने वाली बस का संचालन झुंझनूं तक कर दिया था। रेवाड़ी से बालाजी जाने वाली बस का संचालन अलवर तक कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद इस बस का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह बस बंद होने के बाद अब शहर से अलवर के लिए कोई बस नहीं है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्री परेशान हो रहे हैं बावजूद इसके रोडवेज प्रशासन की तरफ से अन्य बसों को संचालित करने के बाद भी केवल इसी बस को संचालित नहीं किया जा रहा है। अब सरकार की तरफ से दी गई अनुमति के बाद स्थानीय डिपो की तरफ से जम्मू- कटरा, शिमला, जालंधर व शिमला के बसों के संचालन की अनुमति मांगी गई है। वहीं रेवाड़ी से जयपुर तथा जयपुर से दिल्ली के बीच छह बसों के संचालन की अनुमति मिल गई है तथा इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि प्रबंधन ने इनके लिए शर्त रखी है कि यदि एक माह तक इन बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिलते हैं तो इन पर पुन: विचार किया जाएगा।

    तालमेल कमेटी 28 दिसंबर की हड़ताल पर कायम

    लंबे रूटों की बसों को बंद करने के साथ कुछ रूटों को लेकर की जा रही मनमानी के खिलाफ रोडवेज की विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की ओर से 28 दिसंबर को हड़ताल का एलान किया हुआ है। रोडवेज परिवहन कर्मचारी संघ के प्रवक्ता देवेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि इन मांगों को लेकर 28 दिसंबर को हड़ताल की जाएगी।

    धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लिए प्रारंभ हुई बस

    शहर के बाल भवन में आयोजित गीता जयंती समारोह के दौरान विधायक रणधीर¨सह कापड़ीवास की तरफ से कुरुक्षेत्र के लिए बस संचालन की उठाई मांग पर स्थानीय डिपो की तरफ से बस का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शहर से कुरुक्षेत्र के लिए कोई बस नहीं थी जिसकी वजह से कुरुक्षेत्र जाने वाले यात्रियों को कई बस बदलकर जाना पड़ता था। सोमवार से संचालित की गई यह बस स्थानीय बस स्टैंड से सुबह 7 बजे रवाना होकर रोहतक-पानीपत के रास्ते कुरुक्षेत्र पहुंचेगी तथा इसी रूट से वापस आएगी।

    ------------------

    हमने सभी अंतरराज्यीय रूटों के परमिट जमा करा दिए हैं। इनके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है। फिलहाल लंबी दूरी की बसों को चंडीगढ़ तथा जयपुर तक संचालित किया जा रहा है। जयपुर-दिल्ली रूट पर भी हमने बसों का संचालन प्रारंभ करने के साथ कुरुक्षेत्र के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी गई है।

    -लाजपतराय यादव, महाप्रबंधक, रेवाड़ी।