Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura Elections 2023: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सुदीप रॉय बर्मन समेत इन्हें दिया टिकट

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 12:52 PM (IST)

    Tripura Elections 2023 कांग्रेस ने आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।बता दें कि कांग्रेस ने जिन 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। उनमें सुदीप रॉय बर्मन प्रसांता सेन चौधरी सिस्ता मोहन दास समेत कई नाम शामिल हैं।

    Hero Image
    Tripura Elections 2023: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की (फाइल फोटो)

    अगरतला, एजेंसी। कांग्रेस ने आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने सुदीप रॉय बर्मन को भी टिकट दिया है। सुदीप रॉय बर्मन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों को दिया टिकट

    बता दें कि कांग्रेस ने जिन 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। उनमें सुदीप रॉय बर्मन, प्रसांता सेन चौधरी, सिस्ता मोहन दास, आशीष कुमारा साहा, गोपाल राय, केशव सरकार, राज कुमार सरकार, सुसांता चक्रवर्ती, अशोक देवबर्मा, अशोक कुमार बैध्या, टिटन पाल, प्रंजीत रॉय, रूबी गोप, दीबा चंद्रा, सत्यबन दास, बिराजीत सिन्हा और चयन भट्टाचार्यजी को टिकट दिया है।

    कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

    इससे पहले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियांका गांधी, प्रदेश प्रभारी अजय कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुदीप रॉय बर्मन, अब्दुल खालिक, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अरविंदर सिंह लवली, दीपा दास मुंशी, विजेंद्र सिंह, बी.वी.श्रीनिवास, नेट्टा डिसूजा समेत 22 अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।

    16 फरवरी को होगी त्रिपुरा में वोटिंग

    चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। कागजात और संबंधित दस्तावेजों की जांच अगले दिन की जाएगी। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी है और मतगणना 2 मार्च को होगी।

    Tripura Election 2023: BJP ने जारी किए 48 उम्मीदवारों के नाम, धनपुर सीट से मंत्री प्रतिमा भौमिक लड़ेंगी चुनाव

    त्रिपुरा में 1,100 बूथ असुरक्षित, 28 की 'क्रिटिकल' के रूप में की गई पहचान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी