Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura Election 2023: BJP ने जारी किए 48 उम्मीदवारों के नाम, धनपुर सीट से मंत्री प्रतिमा भौमिक लड़ेंगी चुनाव

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 12:35 PM (IST)

    Tripura Election 2023 त्रिपुरा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने कुल 60 सीटों में से 48 पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित कर दिए है। 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

    Hero Image
    बीजेपी ने जारी किए 48 उम्मीदवारों के नाम

    नई दिल्ली। Tripura Election 2023: त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने कुल 60 सीटों में से 48 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने कहा कि वो बाकि के 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा टाउन बोरडोवली सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

    बीजेपी ने जारी किए 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बता दें कि सीएम माणिक साहा टाउन बोरडोवली से, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से, एमडी मोबोशर अली कैलाशहर से पार्टी में शामिल हुए, राज्य बीजेपी प्रमुख राजीव भट्टाचार्य बनमालीपुर से चुनाव लड़ेंगे।

    गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 27 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी।

    बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे। सीईसी ने त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है।

    त्रिपुरा में, भाजपा ने पहली बार 2018 में राज्य के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला, जिससे माकपा का 20 साल का शासन समाप्त हो गया।

    60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होने हैं। 30 जनवरी तक नामांकन जमा करना होगा। 2 मार्च को मतगणना पर चर्चा होगी।