Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: मंच पर एक साथ दिखे ठाकरे ब्रदर्स, फिर भी राजनीतिक गठबंधन की गारंटी नहीं; कहां फंसेगा पेच?

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 10:56 PM (IST)

    वरली में नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे एक साथ दिखे पर इससे राजनीतिक गठबंधन की गारंटी नहीं है। राज ठाकरे के मराठी हित के बयान को उद्धव ने लपक लिया। सरकार के हिंदी पढ़ाने के आदेश पर राज की प्रतिक्रिया के बाद उद्धव ने भी समर्थन दिया। विजय उत्सव में राजनीतिक झंडे नहीं दिखे।

    Hero Image
    राजनीतिक गठबंधन की गारंटी नहीं है दो भाइयों की गलबहियां। (फोटो- एएनआई)

    ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। वरली के नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स डोम में बनाए गए भव्य मंच पर 20 साल बाद हुईं दो चचेरे भाइयों उद्धव और राज ठाकरे की गलबहियां इस बात की गारंटी कतई नहीं हैं कि आनेवाले स्थानीय निकाय चुनावों में इनके दलों का राजनीतिक गठबंधन भी हो ही जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो माह पहले राज ठाकरे ने फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर को साक्षात्कार देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के हित के सामने हमारे छोटे-मोटे झगड़े कुछ भी नहीं हैं।

    एक मंच पर दिखे ठाकरे ब्रदर्स

    विधानसभा चुनाव में हुई दुर्गति से पीड़ित उद्धव ठाकरे को राज के इस बयान में अवसर नजर आया, और उनकी पूरी पार्टी ने इसे लपक लिया। तभी से उनकी तरफ से राज के साथ संवाद साधने की कोशिश लगातार की जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाए जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद जब राज ठाकरे ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी, तो उद्धव को भी उनके सुर में सुर मिलना अच्छा लगना ही था।

    ठाकरे ब्रदर्स ने मनाया विजय उत्सव

    सरकार के इस निर्णय के विरोध में मुंबई की गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक विरोध मार्च निकालने का फैसला भी पहले राज ठाकरे का ही था। बाद में उद्धव के सिपहसालार संजय राउत ने राज ठाकरे से बात करके यह मोर्चा पांच जुलाई को एक साथ निकालने के लिए उन्हें राजी किया। फिर राज्य सरकार द्वारा हिंदी के लिए जारी आदेश वापस लिए जाने के बाद पांच जुलाई को ही जब विजय उत्सव मनाने का फैसला किया गया, तो भी राज ठाकरे ने साफ कह दिया था कि यह विजय उत्सव सिर्फ मराठी और महाराष्ट्र की अस्मिता तक ही सीमित रहेगा। इसमें किसी राजनीतिक दल का झंडा या निशान दिखाई नहीं देगा।

    राजनीतिक गठबंधन का नहीं दिखा कोई संकेत?

    आज अपने भाषण में भी राज ठाकरे अपनी बात पर कायम रहे, और उन्होंने किसी राजनीतिक गठबंधन के कोई संकेत नहीं दिए। लेकिन उनके बाद बोलते खड़े हुए उद्धव ठाकरे ने पूरी रैली को राजनीतिक रंग देते हुए साफ कह दिया कि साथ आए हैं तो साथ ही रहेंगे, और मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में सत्ता हथियाएंगे।

    उद्धव की इस घोषणा के बाद राज ठाकरे के पास प्रतिक्रिया देने का अवसर नहीं था। लेकिन उद्धव के भाषण के बाद दोनों परिवारों के नौनिहालों राज के पुत्र अमित ठाकरे एवं उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे की भी गलबहियां करवाकर पारिवारिक मनोमिलन का संकेत दिया गया।

    क्या दोनों भाइयों में होगा गठबंधन?

    लेकिन ये सारे संकेत इस बात की गारंटी कतई नहीं देते कि आनेवाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव या अन्य स्थानीय निकाय चुनावों में दोनों भाइयों में पार्टियों में गठबंधन हो ही जाएगा। इसके पीछे दोनों के अड़ियल रुख के अलावा महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी में नए सदस्य दल को लेकर अरुचि का भाव बड़ा कारण बन सकता है। कांग्रेस इस गठबंधन का बड़ा घटक है।

    कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता का आज की रैली में नजर न आना इस बात का द्योतक है कि एक राष्ट्रीय दल कांग्रेस सिर्फ मराठी भाषा और मराठी अस्मिता के चक्कर में पड़कर अपना मुंबई-ठाणे का गैर मराठीभाषी वोटबैंक गंवाना नहीं चाहती। इसके अलावा मुंबई, ठाणे, नासिक और पुणे के जिन-जिन मराठी बहुल क्षेत्रों पर उद्धव दावा करते हैं, वहीं राज ठाकरे का भी मजबूत जनाधार है। इसलिए दोनों के दलों में सीटों का बंटवारा करना भी आसान नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ठाकरे ब्रदर्स को मिला स्टालिन का समर्थन, कहा- नहीं थोपने देंगे 'हिंदी'

    यह भी पढ़ें: आडवाणी मिशनरी स्कूल गए थे, क्या उनके हिंदुत्व पर भी संदेह करेंगे? भाषा विवाद पर राज ठाकरे ने दागा सवाल