Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TDP's Manifesto: TDP का घोषणापत्र कांग्रेस-BJP से किया चोरी, जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू पर किया हमला

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 09:23 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश में TDP के घोषणापत्र (TDP Manifesto) को लेकर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। वहीं जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि TDP का घोषणापत्र चोरी की गई चीजों से बनाया गया है।

    Hero Image
    TDP का घोषणापत्र कांग्रेस-भाजपा से किया गया चोरी

    नई दिल्ली, एजेंसी। आंध्र प्रदेश में TDP के घोषणापत्र (TDP Manifesto) को लेकर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। वहीं, जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि TDP का घोषणापत्र चोरी की गई चीजों से बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरों से चोरी की गई सामग्री से बना है घोषणापत्र

    YSR कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा जारी किया गया चुनाव पूर्व घोषणापत्र दूसरों से चोरी की गई सामग्री से बने "बीसी बेले बाथ" (कर्नाटक का एक लोकप्रिय व्यंजन) की तरह है।

    YSR रायथु भरोसा-पीएम किसान (YSR Rythu Bharosa-PM Kisan) के तहत 3,923.21 करोड़ रुपये जारी करने के बाद मुख्यमंत्री कुरनूल जिले के पट्टीकोंडा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जिससे राज्य भर में 5,230,939 किसानों को 7,500 रुपये का लाभ हुआ। लगातार 5वें साल पहली किश्त के रूप में जारी की गई राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

    रेड्डी ने साधा TDP पर निशाना

    जगन ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण 33,851 किसानों को हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को इनपुट सब्सिडी के लिए 53.62 करोड़ रुपये भी जारी किए। इनपुट सब्सिडी का भुगतान प्रत्येक मौसम के अंत में किया जाता है जिसमें फसल का नुकसान होता है।

    इस अवसर पर बोलते हुए, जगन ने 27 और 28 मई को राजमुंदरी में आयोजित TDP के दो दिवसीय महानडू (TDP’s two-day Mahanadu) के दौरान नायडू द्वारा जारी घोषणापत्र की खिल्ली उड़ाई।

    उन्होंने कहा कि तथाकथित घोषणापत्र में किए गए वादों को हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान जारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्रों से सीधे कॉपी किया गया था। यह एक "बीसी बेले बाथ" जैसा है और सामान के लिए आवश्यक मसाला YSR कांग्रेस पार्टी की योजनाओं जैसे अम्मा वोडी, चेयुथा और रायथु भरोसा से कॉपी किया गया था।

    जगन रेड्डी ने जनता को किया आगाह

    मुख्यमंत्री ने बताया कि YSRCP का चुनाव घोषणापत्र उनकी प्रजा संकल्प यात्रा के दौरान लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों और कठिनाइयों से पैदा हुआ था।

    जगन ने कहा कि नायडू के पास न तो मौलिकता है और न ही विश्वसनीयता। दूसरी पार्टियों के घोषणापत्रों की नकल करके उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक बड़े धोखेबाज हैं और वह लोगों को एक बार फिर से ठगना चाहते हैं।

    घोषणापत्र को आकर्षक बताने वाले TDP नेताओं की मंशा पर सवाल उठाते हुए जगन ने कहा कि घोषणापत्र आकर्षक नहीं, बल्कि लोगों की समस्याओं का हल (solution-oriented) करने वाला होना चाहिए।

    उन्होंने पूछा कि वे उस घोषणापत्र को कैसे सही ठहरा सकते हैं जो न तो दिशा देता है और न ही समाधान?

    चंद्रबाबू नायडू ने कभी पूरे नहीं किए अपने वादे

    उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने अपने पिछले घोषणापत्र में किए गए वादों को कभी पूरा नहीं किया। TDP प्रमुख ने 2014 में चुनाव के दौरान 500 से ज्यादा वादे किए थे। सत्ता में आने के बाद, उन्होंने 2014 और 2019 के बीच इनमें से 10 को भी लागू नहीं किया। TDP जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।

    जगन मोहन ने आगे कहा कि इस घोषणापत्र को केवल कर्नाटक ही नहीं हमारी पार्टी की योजनाओं और एसओपी की भी नकल करके बनाया गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें सोच समझकर फैसला लेना चाहिए। इससे पहले YSRCP के वरिष्ठ नेता और आवास मंत्री जोगी रमेश ने TDP के मिनी घोषणापत्र को 'टिशू पेपर' करार दिया था।