Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होगी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP, साफ नहीं आंध्र प्रदेश की TDP का रुख

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 25 May 2023 01:34 AM (IST)

    रेड्डी ने पीएम मोदी को भव्य शानदार संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया ‘लोकतंत्र की सच्ची भावना के तहत मेरी पार्टी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होगी।’ राज्य के प्रमुख विपक्षी दल TDP ने अभी तक अपना रुख साफ नही किया है।

    Hero Image
    रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भव्य, शानदार और विशाल संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बधाई दी।

    अमरावती, पीटीआई। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को पुष्टि की कि उनकी पार्टी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होगी, हालांकि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने इस संबंध में अभी फैसला नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने इस समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र की सच्ची भावना के साथ इसमें शामिल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड्डी ने  राजनीतिक मतभेदों को दूर रखने का किया आह्वान

    रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भव्य, शानदार और विशाल संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र की सच्ची भावना के तहत, मेरी पार्टी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होगी।’ इस बीच, रेड्डी ने राजनीतिक दलों से इस मौके पर राजनीतिक मतभेदों को दूर रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शुभ आयोजन का बहिष्कार करना लोकतंत्र की सच्ची भावना नहीं है।

    राज्य के प्रमुख विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने अभी तक उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर अपना रुख घोषित नहीं किया है। पार्टी प्रवक्ता पट्टाभिराम कोमारेड्डी ने कहा कि इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व एक या दो दिन में औपचारिक घोषणा कर सकता है।

    कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दल करेंगे समारोह का बहिष्कार

    कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है और समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर ‘अशोभनीय कृत्य’ किया गया है।

    उन्होंने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दूर रखना और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

    comedy show banner