इकरा हसन कब करेंगी शादी, क्या है आगे का प्लान? सादगी भरे अंदाज में सपा सांसद ने दिया जवाब
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लोगों से इन्हें बंद करने की अपील की। उनका कहना है कि इन अफवाहों की वजह से बहुत तकलीफ होती है। शादी से जुड़े सवाल का सांसद इकरा हसन ने बेहद सादगी भरे अंदाज में जवाब दिया। आप भी पढ़िए उनका जवाब।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन सोशल मीडिया का चर्चित नाम हैं। इकरा हसन की गिनती देश के सबसे युवा सांसदों में होती है। लंदन से पढ़ीं इकरा हसन ने लोकसभा चुनाव 2024 में 69,116 मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता प्रदीप कुमार को हराया था। इकरा हसन के परिवार का राजनीति से दशकों पुराना नाता है।
अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया
सांसद इकरा हसन से जुड़े सवालों को जानने में लोगों की खास दिलचस्पी होती है। ऐसा ही एक सवाल है कि इकरा हसन शादी कब करेंगी? सांसद से यह सवाल जब एक पॉडकास्ट में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा अभी कोई ख्याल नहीं है।
उन्होंने अपने खिलाफ शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लोगों से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की। सांसद इकरा हसन ने कहा कि इससे मुझे और मेरे परिवार को तकलीफ होती है।
अभी वक्त नहीं
जब इकरा हसन ने पूछा गया कि शादी का क्या ख्याल है? तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अभी कोई ख्याल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं बहुत खुदकिस्मत हूं। कैराना के लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मेरा पूरा ध्यान अपने काम और जिम्मेदारी पर है। अभी बाकी चीजों के लिए न वक्त है और न ही अभी रुचि है।
अब कोई कुछ नहीं कहता है
इकरा हसन से जब पूछा गया कि शादी में देरी होती जा रही? क्या आंटी चिढ़ाती नहीं हैं। तब उन्होंने बेहद सादगी भरे लहजे में कहा कि अब कोई कुछ नहीं कहता है। मैं कुछ महत्वपूर्ण कर रही हूं। अभी इसी पर फोकस करना है। अगर शादी होनी है तो अपने समय पर हो जाएगी। अगर नहीं होगी तो भी अच्छी बात।
लोगों से की अफवाह न फैलाने की अपील
सोशल मीडिया पर इकरा हसन का नाम इमरान प्रतापगढ़ी के साथ भी जोड़ गया। हालांकि इकरा हसन ने स्पष्ट कर दिया कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी लड़की के लिए ऐसी अफवाह फैलाना बहुत गलत है। मुझे यह देखकर बेहद अफसोस होता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी वीडियो बनाना बंद कर दें। मुझे और मेरे परिवार को इससे बहुत तकलीफ होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।