Santiniketan Row: शांतिनिकेतन में स्थापित पट्टिकाओं पर बढ़ा विवाद, टैगोर का नाम गायब तो कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल
Santiniketan Row शांतिनिकेतन में स्थापित यूनेस्को पट्टिकाओं (UNESCO Plaques) से नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का नाम हटाए जाने को लेकर विवाद ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शांतिनिकेतन में स्थापित यूनेस्को पट्टिकाओं (UNESCO Plaques) से नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का नाम हटाए जाने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। TMC के बाद अब कांग्रेस ने यूनेस्को पट्टिकाओं से टैगोर का नाम हटाए जाने पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज भय, नफरत और विभाजन के मुख्य प्रचारक ने महान शांतिनिकेतन में अपना नाम 'आचार्य' रख लिया है। उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के बयान का जिक्र किया।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था, ‘डर से मुक्ति वह स्वतंत्रता है जिसका मैं तुम्हारे लिए दावा करता हूं, मेरी मातृभूमि।' आज, भय, नफरत और विभाजन के मुख्य प्रचारक ने महान शांतिनिकेतन में टैगोर को पूरी तरह से हटाकर अपना नाम 'आचार्य' रख लिया है। भ्रम की कोई सीमा नहीं होती।

यह भी पढ़ें- Santiniketan: UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ शांतिनिकेतन, PM मोदी बोले- भारतीयों के लिए गर्व का क्षण
TMC ने उठाए थे सवाल
इससे पहले TMC ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यूनेस्को ने विशेष रूप से कहा कि वे शांतिनिकेतन को विश्व धरोहर स्थल घोषित करके रवींद्रनाथ टैगोर और उनकी विरासत का सम्मान कर रहे हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि एक अहंकारी वीसी और उसके बॉस को लगता है कि यूनेस्को उनका सम्मान कर रहा है।'
.jpg)
यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है शांतिनिकेतन
बता दें कि शांतिनिकेतन को हाल ही में यूनेस्को ने विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया है। शांतिनिकेतन वहीं जगह है, जहां नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने विश्वभारती का निर्माण किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।