Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे लिए वह बच्ची जैसी हैं' महुआ मोइत्रा के साथ फोटो वायरल होने पर भड़के थरूर, बोले- ये बर्थडे पार्टी की तस्वीर है

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 02:54 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ निजी तस्वीरें वायरल होने पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि महुआ उनके लिए एक बच ...और पढ़ें

    Hero Image
    महुआ मोइत्रा के साथ निजी तस्वीरों के वायरल होने पर भड़के शशि थरूर

    पीटीआई, नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर की तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। अब इस पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    'निम्न स्तर की राजनीति'

    शशि थरूर ने महुआ मोइत्रा के साथ अपनी तस्वीरें वायरल होने पर इसे निम्न स्तर की राजनीति करार दिया। उन्होंने दावा किया कि तस्वीरें जन्मदिन समारोह की है। इन तस्वीरों को अब तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Mahua Moitra: 'मुझे लोकसभा से बाहर करने की साजिश रच रही BJP', कैश फॉर क्वेरी मामले पर भड़कीं महुआ मोइत्रा

    'जन्मदिन पार्टी की है तस्वीरें'

    कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा उनसे कई साल छोटी हैं। वे उन्हें एक बच्ची के रूप में देखते हैं। उन्होंने केरल के कोट्टायम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,

    जो तस्वीरें वायरल की जा रही हैं, वे महुआ मोइत्रा के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी की है। यह फोटो उसी समय खींची गई थी। अब इस फोटो को लेकर कहा जा रहा है कि यह सीक्रेट मीटिंग की है, जोकि सरासर गलत है। महुआ मुझसे 10 से 20 साल छोटी हैं। उस पार्टी में 15 लोग मौजूद थे। मेरी बहन भी पार्टी में आई हुई थी।

    'मैं ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देता'

    थरूर ने कहा कि मैं ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देता हूं। मेरी प्राथमिकता लोगों के लिए काम करना है।

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तस्वीरों के वायरल होने पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को बिना कोई संदर्भ दिए प्रसारित किया गया।

    यह भी पढ़ें: Mahua Moitra: रिश्वत मामले में महुआ मोइत्रा को मिला कांग्रेस का साथ, TMC और ममता बनर्जी ने बनाई दूरी