'एक व्यक्ति, एक Vote चुनाव आयोग की जिम्मेदारी लेकिन...', वोट चोरी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने EC पर फिर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi )ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी राष्ट्रीय स्तर पर व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक वोटर एक वोट के संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। बिहार में SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि केवल एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटे हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है।
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। 'एक वोटर एक वोट' संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वे एक व्यक्ति एक वोट को लागू करे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे, रुकेंगे नहीं।
पिक्चर अभी बाकी है- राहुल गांधी
चुनाव आयोग द्वारा SIR के दौरान बिहार के दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताए जाने पर उन्होंने कहा, "ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।"
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We are protecting the Consitution. One Man One Vote is the foundation of the Constitution. It is the duty of the Election Commission to enforce One Man, One Vote, but they have not done their duty. We are… pic.twitter.com/HdSPfXhP2n
— ANI (@ANI) August 12, 2025
वे SIR के बहाने जनता के वोट काटना चाहते हैं- अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा काम है साजिश और षड्यंत्र करना है। SIR को एक साल पहले भी लाया जा सकता था, SIR के बहाने वे बड़े पैमाने पर जनता के वोट काटना चाहते हैं। आज चुनाव आयोग राहुल गांधी से एफिडेविट मांग रहा है।
भाजपा के लोग अधिकारों का हनन करते हैं- अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने कहा समाजवादी पार्टी ने लगभग 2 साल पहले 18,000 मत जो डिलीट किए गए थे, उसकी हमने एफिडेविट के साथ जानकारी दी और शिकायत दी थी लेकिन अभी तक एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।
अगर एक भी अधिकारी या जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी तो किसी का भी वोट नहीं काटा जाएगा। भाजपा के लोग अधिकारों का हनन तो करते ही थे लेकिन अब वे मताधिकार का हनन भी करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।