Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कपड़ों पर 18% लगेगा GST', नए टैक्स स्लैब को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

    राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई लूट रही है। हमारी लड़ाई इस अन्याय के खिलाफ है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ग्राफिक्स शेयर करते हुए कुछ डाटा भी शेयर किए। राहुल गांधी ने कहा- इन फैक्ट्स को देखिए जो चिंताजनक है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 07 Dec 2024 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार नया टैक्स स्लैब लाने वाली है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसटी (GST) को लेकर मोदी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है।

    उन्होंने केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह दावा किया कि केंद्र सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है, जिसकी वजह से जनता की जरूरत की चीजें महंगी होगी। वहीं, पूंजीपतियों को छूट दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे, लेकिन सरकार 1500 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है। यह घोर अन्याय है।

    सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई लूट रही है। हमारी लड़ाई इस अन्याय के खिलाफ है।

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ग्राफिक्स शेयर करते हुए कुछ डाटा भी शेयर किए। राहुल गांधी ने कहा- इन फैक्ट्स को देखिए, जो चिंताजनक है

    • रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
    • बेरोजगारी पहले ही 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
    • कॉर्पोरेट टैक्स का हिस्सा पिछले 10 सालों में 7% कम हुआ है, जबकि इनकम टैक्स 11% बढ़ा है।
    • खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21% पर पहुंच गई है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल आलू और प्याज की कीमत लगभग 50% बढ़ गई है।
    • सस्ते घरों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी घटकर करीब 22% रह गई है, जो पिछले साल 38% थी।

    भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे: राहुल गांधी

    बताते चलें की 1 दिसंबर को भी राहुल गांधी ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। न्होंने कहा था कि भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती, जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'I.N.D.I.A. को मैंने किया तैयार', CM ममता ने कहा- दायित्व मिलने पर बंगाल से होगा संचालन