'I.N.D.I.A. को मैंने किया तैयार', CM ममता ने कहा- दायित्व मिलने पर बंगाल से होगा संचालन
ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. पर दावा ठोका है। एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू ममता ने कहा कि उन्होंने ही इस गठबंधन को तैयार किया है और वह इसे बेहतर ढंग से चला सकती हैं। ममता बनर्जी से पहले उनकी पार्टी के सांसद भी कुछ ऐसे ही बयान दे चुके हैं। कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस से I.N.D.I.A. की कमान ममता को सौंपने की मांग की थी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि विरोधी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को उन्होंने तैयार किया था और इसका दायित्व मिलने पर वे इसे बंगाल से चला सकती हैं।
एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा-'अभी जो लोग I.N.D.I.A. का नेतृत्व कर रहे हैं, वे इसे ठीक से चला नहीं पा रहे हैं। वे लोग मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मैं सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के संपर्क में हूं और उन सबसे अच्छे संबंध बनाकर चलती हूं।
ममता ने कहा, 'I.N.D.I.A. का दायित्व मिलने पर मैं इसे बंगाल से भी चला सकती हूं। मैं बंगाल की मिट्टी छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहती। मेरा जन्म बंगाल में हुआ है और मैं यहीं अंतिम सांस लूंगी।'
सांसदों ने भी की मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही तृणमूल सांसद व लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस को अहंकार छोड़ I.N.D.I.A. की कमान ममता बनर्जी को सौंप देनी चाहिए। तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने भी इसकी वकालत की थी।
ममता बुलाएंगी विशेष अधिवेशन
इस बीच सूत्र दावा कर रहे हैं कि ममता तृणमूल में व्याप्त अंतर्द्वंद को देखते हुए जनवरी में पार्टी का विशेष अधिवेशन बुलाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें पार्टी के समस्त सांसद, मंत्री-विधायक, नगर निकायों व पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
अधिवेशन में ममता अंतर्द्वंद पर लगाम कसने के लिए कई बड़े फैसले ले सकती हैं। बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वर्षव्यापी कार्यसूची की भी घोषणा की जा सकती है। साथ ही पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को भी मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।