Rahul Gandhi Net Worth: राहुल गांधी के पास महज 55 हजार रुपए कैश, जानिए कितनी है कांग्रेस नेता की संपत्ति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें वाणिज्यिक इमारतें और भूमि (कृषि योग्य एवं गैर-कृषि योग्य) शामिल हैं। उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में 1.02 करोड़ की आय हुई जिसमें वायनाड सांसद के रूप में उनका वेतन बैंक से मिला ब्याज डिविडेंड्स बांड्स और रायल्टीज शामिल हैं। राहुल ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 9.24 करोड़ रुपये कीमत की परिसंपत्तियां हैं।

आइएएनएस, वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि उनके पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें वाणिज्यिक इमारतें और भूमि (कृषि योग्य एवं गैर-कृषि योग्य) शामिल हैं। रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में राहुल ने बताया है कि उनके पास 55 हजार रुपये नकद हैं और विभिन्न बचत खातों में 26 लाख रुपये जमा हैं।
राहुल के पास 9.24 करोड़ रुपये कीमत की परिसंपत्तियां
उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में 1.02 करोड़ की आय हुई, जिसमें वायनाड सांसद के रूप में उनका वेतन, बैंक से मिला ब्याज, डिविडेंड्स, बांड्स और रायल्टीज शामिल हैं। राहुल ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 9.24 करोड़ रुपये कीमत की परिसंपत्तियां हैं जिनमें इक्विटीज, म्यूचुअल फंड्स, सोवरिन गोल्ड बांड्स इत्यादि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।