Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi Net Worth: राहुल गांधी के पास महज 55 हजार रुपए कैश, जानिए कितनी है कांग्रेस नेता की संपत्ति

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:56 AM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें वाणिज्यिक इमारतें और भूमि (कृषि योग्य एवं गैर-कृषि योग्य) शामिल हैं। उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में 1.02 करोड़ की आय हुई जिसमें वायनाड सांसद के रूप में उनका वेतन बैंक से मिला ब्याज डिविडेंड्स बांड्स और रायल्टीज शामिल हैं। राहुल ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 9.24 करोड़ रुपये कीमत की परिसंपत्तियां हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वित्त वर्ष 2022-23 में 1.02 करोड़ की आय हुई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    आइएएनएस, वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि उनके पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें वाणिज्यिक इमारतें और भूमि (कृषि योग्य एवं गैर-कृषि योग्य) शामिल हैं। रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में राहुल ने बताया है कि उनके पास 55 हजार रुपये नकद हैं और विभिन्न बचत खातों में 26 लाख रुपये जमा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के पास 9.24 करोड़ रुपये कीमत की परिसंपत्तियां

    उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में 1.02 करोड़ की आय हुई, जिसमें वायनाड सांसद के रूप में उनका वेतन, बैंक से मिला ब्याज, डिविडेंड्स, बांड्स और रायल्टीज शामिल हैं। राहुल ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 9.24 करोड़ रुपये कीमत की परिसंपत्तियां हैं जिनमें इक्विटीज, म्यूचुअल फंड्स, सोवरिन गोल्ड बांड्स इत्यादि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Sanjay Nirupam के खिलाफ कांग्रेस की कार्रवाई, छह सालों के लिए पार्टी से किया गया निष्कासित