Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Nirupam के खिलाफ कांग्रेस की कार्रवाई, छह सालों के लिए पार्टी से किया गया निष्कासित

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 03 Apr 2024 11:39 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद संजय निरुपम को 6 सालों के लिए निष्कासित करने की मंजूरी दे दी है। मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम महाविकास अघाड़ी दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं थे। वो लगातार इस बात को दोहरा रहे थे कि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता संजय निरपम (Sanjay Nirupam) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संजय निरपम (Sanjay Nirupam) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। शिवेसना (यूबीटी) और महाविकास अघाड़ी दल को लेकर पिछले कुछ दिनों से तीखी टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद उन्हें 6 सालों के लिए निष्कासित करने की मंजूरी दे दी है।

    एमवीए गठंबधन से नाराज थे संजय निरुपम

    मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम महाविकास अघाड़ी दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं थे। वो लगातार इस बात को दोहरा रहे थे कि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वो कांग्रेस आलाकमान से एमवीए गठबंधन तोड़ने की सलाह दे चुके थे।

    शिवसेना (यूबीटी) द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर भी उन्होंने एतराज जाहिर किया था। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से ये गुजराशि की थी कि राज्य में पार्टी को बचाने के लिए इस गठबंधन को तोड़ने की जरूरत है।

    आर्थिक संकट से गुजर रही पार्टी: संजय निरुपम 

    कांग्रेस नेता ने बुधवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था, कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे। बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे।

    वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मैंने जो एक हफ्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है। कल मैं खुद फैसला ले लूंगा।

    यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2024: मिशन-370 के लिए मोदी की 'बूथ प्रबंधन पाठशाला', वोट बढ़ाने का मंत्र दे रहे हैं प्रधानमंत्री