'कॉमेडी किंग हैं राहुल गांधी', धर्मेंद्र प्रधान को कांग्रेस सांसद पर क्यों आया गुस्सा?
संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ। इसी बीच आज संसद परिसर में सांसदों ने गौतम अदाणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी और गौतम अदाणी का फेस मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उनपर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उन्हें “कॉमेडी किंग” कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधान ने एक एक्स पोस्ट में कहा, राहुल गांधी प्रासंगिक बनने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी वही कर रहे हैं, जिसमें उन्हें सबसे अच्छा लगता है, स्टैंड-अप-कॉमेडी! उनके दुर्भाग्यपूर्ण दावे और शेखी बघारना हर बार व्यापक जांच के बोझ तले दब गया है। वो बार देश की जनता के साथ गलत सूचनाएं देते हैं।
Rahul Gandhi is indulging in what he does best—Stand-up comedy!
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 9, 2024
His malicious claims and rants have crumbled under the weight of comprehensive investigation every time. Playing the role of a to perfection, he yet again attempts to mislead despite his misinformation… https://t.co/vLVIM2yQR9
विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी और अदाणी के फेस मास्क लगाए
बता दें कि संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ। इसी बीच आज संसद परिसर में सांसदों ने गौतम अदाणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी और गौतम अदाणी का फेस मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सांसद शिवाजी कलगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मणिकम टैगोर ने उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहन रखा था।राहुल गांधी ने मुखौटा पहने दोनों कांग्रेस सांसदों का वीडियो बनाया और उनसे कुछ बातचीत भी की।
इस प्रदर्शन का वीडियो कांग्रेस सदस्य सुप्रिया भारद्वाज ने शेयर किया। वीडियो में पीएम मोदी और गौतम अदाणी के फेस मास्क पहनकर विपक्षी नेता एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं।
जब संसद परिसर में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी ने की एक ख़ास चर्चा … 👇🏼 pic.twitter.com/1oZDlguQqz
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 9, 2024
विरोध प्रदर्शन से टीएमसी ने बनाई दूरी
वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद ने लिखा आज संसद परिसर में विपक्ष ने अनोखा प्रदर्शन किया। जिसमें राहुल गांधी शामिल हुए।आज संसद परिसर में हुए इंडी गठबंधन के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में सपा और टीएमसी दूरी बनाई हुई है। जहां एक तरफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी अडानी के मामलों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लेकिन वहां पर सपा और टीएमसी के सांसद नहीं थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।