Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टिकर चिपकाने की DMK की फितरत', तमिलनाडु में PM मोदी का विपक्षी पर हमला

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:51 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को निशाने पर रखा।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक भारत की प्रगति और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में देश की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन आपके द्वारा चुकाए गए टैक्स से दिया गया है।इसमें भारत की अंतरिक्ष सफलता का जिक्र नहीं है यानी वे इस उपलिब्ध को दुनिया के सामने दिखाना नहीं चाहते हैं।

    Hero Image
    तमिलनाडु में PM मोदी का विपक्षी पर हमला (Image: @BJP4India)

    पीटीआई, चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को निशाने पर रखा। पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद काम करती नहीं है और केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने में जुटी रहती है।

    अब तो द्रमुक ने सारी हद पार कर दी है। उन्होंने तमिलनाडु में इसरो प्रक्षेपण परिसर का श्रेय लेने के लिए प्रकाशित विज्ञापन में राकेट पर चीन का स्टिकर चिपका दिया है। यह हमारे देश का अपमान है, इसरो का अपमान है, हमारे देशभक्त अंतरिक्ष विज्ञानियों का अपमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के लोग द्रमुक को देंगी इसकी सजा

    तमिलनाडु के लोग द्रमुक को इसके लिए सजा देंगे। पीएम तमिलनाडु के थूथुकुडी में इसरो के एक नए प्रक्षेपण परिसर सहित लगभग 17, 000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

    पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक भारत की प्रगति और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में देश की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन आपके द्वारा चुकाए गए टैक्स से दिया गया है। इसमें भारत की अंतरिक्ष सफलता का जिक्र नहीं है यानी वे इस उपलिब्ध को दुनिया के सामने दिखाना नहीं चाहते हैं।उन्होंने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस लोगों और समाज के बीच दरार पैदा करते हैं जबकि हम सभी को परिवार के रूप में देखते हैं।

    तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं

    मोदी ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और परिवारवाद की राजनीति को लेकर उस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि द्रमुक के दिवंगत संरक्षक एम करुणानिधि अपने बेटे एमके स्टालिन को अगला मुख्यमंत्री बनाने के इच्छुक थे और वे सीएम बने भी। इसी तरह स्टालिन की इच्छा भी अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की है।

    एक उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देते PM मोदी

    मोदी ने कहा कि द्रमुक नेता केवल अपने बच्चों के लिए एक अच्छा भविष्य सुनिश्चित करते हैं और इसके विपरीत मोदी लोगों को उनके बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है, वह दुनिया जानती है। सदियों के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान द्रमुक के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए थे।

    द्रमुक के इस व्यवहार ने फिर साबित किया

    द्रमुक के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपकी आस्था से कितनी नफरत है।उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पाकिस्तान से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट अभिनंदन की रिहाई, कतर से नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों और श्रीलंका तथा अन्य देशों के मछुआरों की रिहाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस या उसके गठबंधन वाली सरकार होती तो इतनी त्वरित कार्रवाई संभव नहीं होती।

    वे वर्षों तक पाकिस्तान में एक भारतीय की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी विफल रहे। उन्होंने कहा कि हमारा सेवा का अभी तक का रिकार्ड लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि केवल भाजपा ही राज्य को सही भविष्य की ओर ले जा सकती है और अगले पांच साल के लिए उनके पास एक ²ष्टिकोण भी है। मोदी ने कहा कि हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे।

    तमिलनाडु में जीवन में सुगमता आई

    तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों के कारण नौपरिवहन बढ़ने से तमिलनाडु में जीवन में सुगमता आई है। मोदी ने कहा कि नई परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत में अब तक का सबसे अधिक नशीली दवाओं का भंडाफोड़, गुजरात तट से 3,300 किलो नशीले पदार्थ किए गए जब्त

    यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: Voter ID Card में पता बदलना बेहद आसान, नहीं काटने दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम