Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2024: Voter ID Card में पता बदलना बेहद आसान, नहीं काटने दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम

Voter id card Correction वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल भारत के नगरपालिका राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में वोट डालने के लिए किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने की तैयारी कर रहे हैं तो वोटर आईडी कार्ड को लेकर ये जानकारी आपके काम की होगी। आप घर बैठे अपने नए पते को अपडेट कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Wed, 28 Feb 2024 07:00 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2024: Voter ID Card में पता बदलना बेहद आसान, नहीं काटने दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम
Lok Sabha Elections 2024: Voter ID Card में पता बदलना बेहद आसान, फॉलो करें ये तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोटर आईडी कार्ड 18 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा अहम दस्वावेज है।

इस दस्तावेज को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में वोट डालने के लिए किया जाता है।

इतना ही नहीं, आपका वोटर आईडी कार्ड सिम खरीदने, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपकी पहचान, पता, आयु को सत्यापित करता है।

ऐसे में वोटर आईडी कार्ड में अगर आपका पता पुराना है और आप अब इस पते पर नहीं रहते तो आपको वोटर आईडी कार्ड अपडेट करना चाहिए।

वोटर आईडी कार्ड पर घर का पता बदलने की सुविधा नागरिकों को ऑनलाइन मिलती है। इसके लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड में पता अपडेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः cVIGIL App: चुनाव में किसी भी तरह की धांधली की तुंरत करें शिकायत, आपके नाम की नहीं लगेगी किसी को भनक

Voter ID Card में ऐसे बदलें पता (change address on voter ID card online)

1.सबसे पहले इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://eci.gov.in पर आना होगा।

2.अब वेबसाइट पर Electors के ऑप्शन पर आना होगा।

3.यहां update your details in electoral role पर क्लिक करना होगा।

4.अब Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of 5.EPIC/marking of PwD ऑप्शन पर टैप करना होगा।

6.इस ऑप्शन पर आपको Form 8 भरने को कहा जाएगा।

7.अब अकाउंट क्रिएट करने या लॉग-इन करने के ऑप्शन पर आना होगा।

नए यूजर

A.न्यू यूजर हैं तो मोबाइल, ईमेल के साथ कैप्चा कोड एंटर करना होगा।

B.अब नाम, पासवर्ड के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, इसे एंटर करना होगा।

C.आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी मिलेगा। दोनों ओटीपी शेयर करने होंगे।

D.ओटीपी शेयर करने के बाद अकाउंट क्रिएट करना होगा।

8. अकाउंट लॉग-इन करने के बाद Application for पर Self को सेलेक्ट करना होगा।

9.अब एक नया डायलॉग बॉक्स में EPIC number के लिए डिटेल्स सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।

9.सारी डिटेल्स चेक करने के बाद Ok पर क्लिक करना होगा।

10.अब Shifting of Residence ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

11.अब Within Assembly Constituency और Outside Assembly Constituency में से एक ऑप्शन चुनना होगा।

12.अब Form 8 के तीन पार्ट A, B, C को भरने के साथ एप्लिकेशन सबमिट करनी होगी।

बता दें, Application for Shifting of Residence में पता बदलने को लेकर जानकारियां भरी जाएंगी, यहां 13.रेजिडेंस प्रूफ की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

14.मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर फॉर्म को रिव्यू के बाद सबमिट करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Online Voter ID Card: वोट डालने की कर रहे तैयारी, वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई