Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Voter ID Card: वोट डालने की कर रहे तैयारी, वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 04:00 PM (IST)

    वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का मतलब होगा कि आपको वोटर आईडी के लिए ऑफिसों के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो जाएगी। आप फोन या लैपटॉप की मदद से इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर फॉर्म 6 भर कर सबमिट किया जा सकता है।

    Hero Image
    online voter id card: वोट डालने की कर रहे तैयारी, ऐसे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड

    टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां चल रही है। अगर आप भी वोट देने के लिए इस वर्ष 18 की उम्र पार कर रहे हैं तो वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का मतलब होगा कि आपको वोटर आईडी के लिए ऑफिसों के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

    इस आर्टिकल में ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने का ही आसान तरीका बता रहे हैं-

    ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का आसान तरीका

    1. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए सबसे पहले इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/) पर आना होगा।
    2. अब Electors ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    3. अब Register Online Or Download The Form For Registration पर टैप करना होगा।
    4. अब New registration for general electors पर क्लिक करना होगा।
    5. अब फॉर्म 6 फिल करना होगा।
    6. फॉर्म भरने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा के साथ लॉग-इन करना होगा।
    7. (अगर अकाउंट नहीं है तो पहले साइन-अप करें)
    8. अब अकाउंट लॉग-इन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को शेयर करना होगा।
    9. अकाउंट लॉग-इन होने पर सारी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सबमिट करना होगा।

    ये भी पढ़ेंः cVIGIL App: चुनाव में किसी भी तरह की धांधली की तुंरत करें शिकायत, आपके नाम की नहीं लगेगी किसी को भनक

    वोटर आईडी कार्ड के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

    • एक पासपोर्ट साइज फोटो
    • पहचान प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट)
    • पते का प्रमाण (राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोन या बिजली बिल)

    कौन कर सकता है वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई

    वोटर आईडी कार्ड के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना जरूरी है-

    • आप भारतीय नागरिक हों
    • आपके पास स्थायी आवासीय पता हो
    • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो