Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी AIADMK, लोकसभा चुनाव को लेकर पलानीस्वामी करेंगे पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग

    तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल AIADMK के प्रमुख पलानीस्वामी देश में अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। AIADMK ने सोमवार को बताया कि पार्टी प्रमुख पलानीस्वामी की अध्यक्षता में 21 नवंबर को जिला सचिवों की बैठक होगी। इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 20 Nov 2023 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    Tamil Nadu: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी AIADMK, पलानीस्वामी करेंगे पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चेन्नई। देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल अभी से ही जुट गए हैं। तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल AIADMK के प्रमुख पलानीस्वामी देश में अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 नवंबर को होगी जिला सचिवों की बैठक

    AIADMK ने सोमवार को बताया कि पार्टी प्रमुख पलानीस्वामी की अध्यक्षता में 21 नवंबर को जिला सचिवों की बैठक होगी। इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।

    पार्टी मुख्यालय में होगी AIADMK की बैठक

    AIADMK के मुताबिक, ये बैठक चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इस उच्च स्तरीय बैठक में बूथ समितियों से लेकर सभी स्तरों पर आम चुनाव के लिए जमीनी तैयारियों का आकलन किया जाएगा। साथ ही जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारियों को तेज करने का भी निर्देश दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान के अलवर में योगी आदित्यनाथ ने उठाया राम मंदिर का मुद्दा, कहा- कांग्रेस रामनवमी के जुलूस पर बैन लगाती है

    वरिष्ठ नेता और जिला सचिव स्तर के नेता लेंगे भाग

    इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिलों के पदाधिकारी और जिला सचिव स्तर के नेता भाग लेंगे। AIADMK ने बयान जारी कर बताया कि पार्टी की युवा विंग और महिला विंग जैसी संगठन इकाइयों के क्षेत्र कार्य पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

    DMK पहले ही कर चुकी है बैठक

    उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ DMK ने पहले ही बूथ एजेंटों के लिए जोन-वार विशेष बैठकें कर ली है। यह बैठक 5 नवंबर को तिरुवल्लूर में आयोजित की गई थी। बता दें कि किसी भी राजनीतिक दल में बूथ समिति स्थानीय स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं का एक पैनल है। जो अपने क्षेत्र के मतदाताओं और स्थानीय मुद्दों के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: मतदान से पहले पेट्रोल-डीजल पर फंस गई गहलोत सरकार! PM मोदी ने आज पाली से चल दिया बड़ा दांव