कांग्रेस नेताओं को भा रहा RSS का गीत! डीके शिवकुमार के बाद इस MLA ने जमकर की तारीफ; पंक्तियां भी गाईं
कर्नाटक की राजनीति में एक नया मोड़ आया है। पहले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गाई जिसके बाद कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने भी आरएसएस की प्रार्थना की कुछ पंक्तियाँ गाईं और इसकी तारीफ की। रंगनाथ ने कहा कि उन्होंने इस गान का अर्थ पढ़ा और उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति से गजब की तस्वीर देखने को मिल रही है। पिछले दिनों कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गा दी। इसके बाद बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया। इसके बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने भी रविवार को आरएसएस के प्रार्थना की कुछ लाइन गा दी।
एच डी रंगनाथ ने ना केवल कुछ पंक्तियां गाईं, बल्कि इनकी तारीफ भी की। इसके बाद कर्नाटक की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, 21 अगस्त को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ पर चर्चा के दौरान आरएसएस का गान गाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।
RSS की प्रार्थना की शुरुआती पंक्तियां गाईं
बता दें कि तुमकुरु जिले के कुनिगल में पत्रकारों से बात करते हुए एच डी रंगनाथ ने आरएसएस के गान "नमस्ते सदा वत्सले" की शुरुआती पंक्तियां गाईं। इतना ही नहीं, उन्होंने RSS के गीत को एक बेदह अच्छा गीत भी बताया। विधायक ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में गाए जाने के बाद उन्होंने भी इसे सुना।
'इसमें गलत क्या है?'
कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने कहा कि मैंने इसका अर्थ पढ़ा। इसमें कहा गया कि हमें उस धरती को नमन करना चाहिए जहां हम पैदा हुए हैं। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता। हमारी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, और हमें दूसरों की अच्छी बातें स्वीकार करनी चाहिए।
बीजेपी ने कसा तंज
डिप्टी सीएम के बाद कांग्रेस विधायक द्वारा आरएसएस की प्रार्थना गाने पर बीजेपी ने निशाना तंज कसा है। भाजपा ने कहा कि दक्षिणपंथी जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करने पर जोर देते हैं, जिसका हम विरोध करते हैं। उनकी विचारधारा हमारी विचारधारा से कभी मेल नहीं खा सकती। लेकिन अगर कोई आरएसएस का गीत गाता है तो इसमें क्या गलत है? मैं बस यही सवाल पूछ रहा हूं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।