Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिद्दरमैया का दिल्ली में अपमान', कर्नाटक सीएम की राहुल गांधी से नहीं हो सकी मुलाकात; तो बीजेपी ने कसा तंज

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सीएम सिद्धरमैया दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा पर मुलाकात नहीं हो पाई। बीजेपी ने इसे सिद्धरमैया का अपमान बताया है। अमित मालवीय ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से कन्नड़ लोगों के साथ तिरस्कारपूर्ण व्यवहार करता रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली में राहुल गांधी से नहीं हो सकी सीएम सिद्धरमैया की मुलाकात।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि, कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने इसे खारिज भी किया है। कर्नाटक में सीएम बदलने के कयासों के बीच सूबे के सीएम सिद्दरमैया आज दिल्ली के दौरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि आज वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए राजधानी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस पूरे वाकया पर बीजेपी ने तंज कसा है। आइए आपको बताते हैं बीजेपी ने क्या कहा?

    बीजेपी का सिद्दरमैया पर तंज

    भारतीय जनता पार्टी के नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना को अपमान करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया का दिल्ली में अपमान।

    उन्होंने आगे लिखा कि वह दिल्ली तो आए, लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया और बिना किसी मुलाकात के ही लौट आए हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी गांधी ने कर्नाटक के किसी वरिष्ठ नेता का अपमान किया हो। इतिहास याद करता है कि कैसे राजीव गांधी ने बीमार वीरेंद्र पाटिल को बेवजह बर्खास्त कर दिया था, जिससे राज्य में कांग्रेस का पतन हुआ था।

    सिद्दरमैया के खिलाफ साजिश चल रही: बीजेपी

    उन्होंने आगे लिखा कि अब, कमजोर सिद्दरमैया को उसी व्यक्ति के पीछे छिपना पड़ रहा है जो उनके खिलाफ साजिश रच रहा है—डीके शिवकुमार, जो उनकी कुर्सी संभालने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस, और खासकर गांधी परिवार, हमेशा से कन्नड़ लोगों के साथ तिरस्कारपूर्ण व्यवहार करता रहा है। यह तो बस ताजा उदाहरण है।

    यह भी पढ़ें- 'CM पद खाली नहीं', कर्नाटक में राजनीतिक खींचतान के बीच सिद्दारमैया का बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें- कर्नाटक में होने वाला है खेला! शिवकुमार से मिलीं प्रियंका गांधी; क्या सिद्दरमैया छोड़ देंगे CM की कुर्सी?