'CM पद खाली नहीं', कर्नाटक में राजनीतिक खींचतान के बीच सिद्दारमैया का बड़ा बयान
कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर चल रही खींचतान अब दिल्ली पहुँच गई है। सिद्दारमैया ने स्पष्ट किया है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है और कोई 50-50 फॉर्मूला लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर खींचतान जारी है और यह विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से दोनों की मुलाकात तय है।
इस बीच मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि कर्नाटक में सीएम पद खाली नहीं है और कोई '50-50 फॉर्मूला' लागू नहीं होगा।
सिद्दारमैया का बयान
मीडिया से बात करते हुए सिद्दारमैया ने कहा, डीके शिवकुमार ने खुद कहा है कि मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है। मैं मुख्यमंत्री हूं और मैं ही इस पद पर बना रहूंगा। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।