Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CM पद खाली नहीं', कर्नाटक में राजनीतिक खींचतान के बीच सिद्दारमैया का बड़ा बयान

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:05 PM (IST)

    कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर चल रही खींचतान अब दिल्ली पहुँच गई है। सिद्दारमैया ने स्पष्ट किया है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है और कोई 50-50 फॉर्मूला लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

    Hero Image
    कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं सिद्दारमैया का बड़ा बयान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर खींचतान जारी है और यह विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से दोनों की मुलाकात तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि कर्नाटक में सीएम पद खाली नहीं है और कोई '50-50 फॉर्मूला' लागू नहीं होगा।

    सिद्दारमैया का बयान

    मीडिया से बात करते हुए सिद्दारमैया ने कहा, डीके शिवकुमार ने खुद कहा है कि मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है। मैं मुख्यमंत्री हूं और मैं ही इस पद पर बना रहूंगा। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है।

    ये काम चुनाव आयोग का नहीं... बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट से बोले कपिल सिब्बल; खड़े किए कई कड़े सवाल