'कमल हासन की माफी के बिना नहीं रिलीज होगी उनकी फिल्म ठग लाइफ', केएफसीसी ने किया बड़ा एलान
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज न करने की चेतावनी दी है। यह निर्णय कन्नड़ भाषा पर हासन की हालिया टिप्पणी के बाद लिया गया है जिससे स्थानीय समूहों में नाराजगी है। हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है जिससे विवाद और बढ़ गया है।

एएनआई, चेन्नई। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स (केएफसीसी) ने कहा है कि अभिनेता कमल हासन की ओर से अगर माफी नहीं मांगी गई तो उनकी फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
अभिनेता द्वारा कन्नड़ भाषा पर हाल में की गई टिप्पणी के बाद से स्थानीय समूहों में गुस्सा है। हालांकि, बढ़ते विरोध के बावजूद हासन ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि उनका कानून और लोकतंत्र में विश्वास है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। अगर वह गलत नहीं हैं तो अपने कार्यों के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगे।
कर्नाटक के लोग कमल हासन से क्यों हैं नाराज?
केएफसीसी के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा कि कर्नाटक के लोग कमल हासन से नाराज हैं। वितरकों ने फैसला किया है कि अगर वह अपनी फिल्म की रिलीज से पहले माफी नहीं मांगते हैं, तो इसे यहां रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
हासन की टिप्पणी पर बीजेपी ने जताई नाराजगी
वहीं, भाजपा नेता तमिलसाई सुंदरराजन ने शनिवार को हासन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी भाषाई विरासत का जश्न मनाते समय यह आवश्यक है कि अन्य भाषाओं का अनादर या अपमान न किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।