Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमल हासन की माफी के बिना नहीं रिलीज होगी उनकी फिल्म ठग लाइफ', केएफसीसी ने किया बड़ा एलान

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:35 PM (IST)

    कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज न करने की चेतावनी दी है। यह निर्णय कन्नड़ भाषा पर हासन की हालिया टिप्पणी के बाद लिया गया है जिससे स्थानीय समूहों में नाराजगी है। हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है जिससे विवाद और बढ़ गया है।

    Hero Image
    कमल हासन की माफी के बिना कर्नाटक में ठग लाइफ रिलीज नहीं होगी: केएफसीसी (फाइल फोटो)

    एएनआई, चेन्नई। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स (केएफसीसी) ने कहा है कि अभिनेता कमल हासन की ओर से अगर माफी नहीं मांगी गई तो उनकी फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

    अभिनेता द्वारा कन्नड़ भाषा पर हाल में की गई टिप्पणी के बाद से स्थानीय समूहों में गुस्सा है। हालांकि, बढ़ते विरोध के बावजूद हासन ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि उनका कानून और लोकतंत्र में विश्वास है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। अगर वह गलत नहीं हैं तो अपने कार्यों के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के लोग कमल हासन से क्यों हैं नाराज? 

    केएफसीसी के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा कि कर्नाटक के लोग कमल हासन से नाराज हैं। वितरकों ने फैसला किया है कि अगर वह अपनी फिल्म की रिलीज से पहले माफी नहीं मांगते हैं, तो इसे यहां रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

    हासन की टिप्पणी पर बीजेपी ने जताई नाराजगी

    वहीं, भाजपा नेता तमिलसाई सुंदरराजन ने शनिवार को हासन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी भाषाई विरासत का जश्न मनाते समय यह आवश्यक है कि अन्य भाषाओं का अनादर या अपमान न किया जाए।

    यह भी पढ़ें: 'सरकार ने देश को गुमराह किया', CDS के बयान का जिक्र कर कांग्रेस ने सरकार को घेरा; खरगे ने की विशेष सत्र की मांग

    यह भी पढ़ें: कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार, केंद्रीय मंत्री ने की आलोचना; जानिए क्या है पूरा मामला