Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार, केंद्रीय मंत्री ने की आलोचना; जानिए क्या है पूरा मामला

    अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कानून और न्याय में विश्वास व्यक्त किया और कर्नाटक के प्रति अपने प्रेम को सच्चा बताया। हासन ने कहा कि कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा फिल्म के बहिष्कार की धमकी कोई नई बात नहीं है उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 31 May 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    कन्नड़ की उत्पत्ति पर टिप्पणी कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चेन्नई। अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ टिप्पणी पर शुक्रवार को फिर से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं और कर्नाटक के लिए उनका प्यार सच्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही दावा किया कि कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा फिल्म का बहिष्कार करने की धमकी देना कोई नई बात नहीं है। उन्हें पहले भी धमकियां दी जा चुकी हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने हासन की टिप्पणी की निंदा की।

    कुछ लोगों ने किया हासन के विरोध में प्रदर्शन

    उन्होंने राजनीति और प्रचार पाने के लिए ऐसा विवादास्पद बयान देने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने हासन के विरोध में प्रदर्शन किया।

    पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

    उन्होंने अभिनेता की तस्वीर में आग लगा दी। इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कथित तौर पर करुणादा युवा सेना के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।