'सरकार ने देश को गुमराह किया', CDS के बयान का जिक्र कर कांग्रेस ने सरकार को घेरा; खरगे ने की विशेष सत्र की मांग
Mallikarjun Kharge Statement कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर राष्ट्र को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है खासकर सीडीएस जनरल अनिल चौहान द्वारा संघर्ष में विमानों के नुकसान की स्वीकृति के बाद। खरगे ने कारगिल समीक्षा समिति की तर्ज पर रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की मांग की है।
पीटीआई, नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को सरकार पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर राष्ट्र को गुमराह करने का आरोप लगाया और तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।
उन्होंने यह बात चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान द्वारा संघर्ष में विमानों के नुकसान की बात स्वीकार करने के बाद कही। एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी कारगिल समीक्षा समिति द्वारा किए गए सर्वेक्षण की तर्ज पर एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा भारत की रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की मांग करती है।
सीडीएस की टिप्पणी पर खरगे ने सवाल से पूछा सवाल
उन्होंने सिंगापुर में सीडीएस द्वारा एक साक्षात्कार में की गई टिप्पणियों के मद्देनजर कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पूछे जाने की आवश्यकता है। ये तभी पूछे जा सकते हैं, जब संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए। मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है। संघर्ष का कोहरा अब छंट रहा है। भारतीय वायु सेना के पायलटों ने दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान जोखिम में डाली और उन्हें कुछ नुकसान भी हुआ, लेकिन हमारे पायलट सुरक्षित हैं।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार जनरल अनिल चौहान द्वारा साझा की गई जानकारी के आलोक में समीक्षा समिति बनाने के लिए कदम उठाएगी? उन्होंने 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के प्रयासों को याद किया, जब उन्होंने युद्ध समाप्त होने के तीन दिन बाद ही भारतीय पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मामलों के विश्लेषक के. सुब्रह्मण्यम के नेतृत्व में कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।