Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'UPA शासन में हुए 6 सर्जिकल स्ट्राइक', कांग्रेस ने थरूर के बयान पर किया पलटवार; कहा- ये स्वीकार नहीं

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:12 PM (IST)

    कांग्रेस ने शशि थरूर के पाकिस्तान पर दिए बयान का खंडन करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने 2008 से 2014 के बीच छह सर्जिकल स्ट्राइक की थीं लेकिन प्रचार से परहेज किया। सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि पहली स्ट्राइक 2008 में पुंछ में हुई। अन्य स्ट्राइक 2011 2013 और 2014 में हुईं जिन्हें क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन कहा जाता था।

    Hero Image
    कांग्रेस ने सीमा लांघ रहे थरूर को गिनाईं UPA सरकार में हुईं सर्जिकल स्ट्राइक। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपेरशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का विदेश यात्राओं में नेतृत्व कर रहे अपने लोकसभा सदस्य शशि थरूर का पाकिस्तान के विरुद्ध पहली बार सीमा पार सैन्य कार्रवाई किए जाने का बयान कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने थरूर पर पलटवार किया और कहा कि संप्रग सरकार ने वर्ष 2008 से 2014 के बीच पाकिस्तान के विरुद्ध सीमा पार करके छह सर्जिकल स्ट्राइक की थीं, मगर रणनीतिक हित में इसका प्रचार करने से परहेज किया।

    कांग्रेस ने गिनाए UPA शासन के दौरान हुए 6 सर्जिकल स्ट्राइक 

    कांग्रेस इंटरनेट मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार, पाकिस्तान के विरुद्ध सीमा पार करके संप्रग सरकार ने पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून, 2008 को पुंछ के भट्टल सेक्टर में की। सेनाओं ने दूसरी सैन्य कार्रवाई 30 अगस्त-एक सितंबर, 2011 को शारदा सेक्टर में नीलम घाटी के उस पार केल इलाके में की थी। तीसरी कार्रवाई छह जनवरी, 2013 को सावन पात्रा चेक पोस्ट इलाके में की गई। चौथी सर्जिकल स्ट्राइक 27-28 जुलाई, 2013 को नाजा पीर सेक्टर में की गई थी। पांचवी कार्रवाई छह अगस्त, 2013 तथा छठी सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी, 2014 को हुई थी और ये दोनों नीलम घाटी में की गई थीं।

    सर्जिकल स्ट्राइक को कहा जाता था क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन

    सुप्रिया श्रीनेत ने अपने दावों की पुष्टि के लिए एक्स पोस्ट में 9-पैरा स्पेशल फोर्सेस के चर्चित कमांडो रहे कर्नल हेमंतो पैंगिग के एक साक्षात्कार को साझा किया। उनका हवाला देते हुए श्रीनेत ने कहा कि 1992 में भी कॉरास बॉर्डर ऑपरेशन में सीमा पार करके आतंकी कैंप नष्ट किए थे और तमाम आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया था। तब इसे सर्जिकल स्ट्राइक के बजाय क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन कहा जाता था।

    शशि थरूर के बयान के बाद कांग्रेस हो रही असहज

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर जिस आक्रामकता से ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और पहली बार ऐसा ऑपरेशन किए जाने का उल्लेख कर रहे हैं, उसने कांग्रेस को असहज किया है। यह कांग्रेस के आधिकारिक दृष्टिकोण से अलग है। थरूर के प्रति कांग्रेस के गरम तेवरों का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उदित राज जैसे नेता को उन पर खुले हमले की छूट दी जा रही है।

    पवन खेड़ा ने शेयर किया मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो

    थरूर को आईना दिखाने के लिए कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दो दिन पहले मनमोहन सिंह के एक बयान को भी साझा किया जिसमें उनकी सरकार के समय पाकिस्तान के विरुद्ध सीमा पार करके सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही गई थी।

    उड़ी आतंकी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक के परिप्रेक्ष्य में उस समय विदेश सचिव रहे एस. जयशंकर के संसदीय समिति में दिए गए बयान का भी खेड़ा ने हवाला दिया। इसमें जयशंकर ने अक्टूबर, 2016 में विदेश मामलों की संसदीय समिति के समक्ष कहा था कि नियंत्रण रेखा के पार पेशेवर तरीके से लक्ष्य-केंद्रित, सीमित क्षमता वाले आतंकवाद-रोधी अभियान पहले भी चलाए गए हैं, लेकिन पहली बार सरकार ने इसे सार्वजनिक किया है।