Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब क्षेत्रीय दलों का होगा राज...', इंडी गठबंधन से हाथ मिलाने पर क्या बोले पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव?

    तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट के चिंतामडका में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस बीच मीडिया ने केसीआर से पूछा कि क्या सरकार बनने पर I.N.D.I गठबंधन में शामिल होंगे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गुट जैसा कुछ नहीं है। अब भारत में क्षेत्रीय पार्टियां की सत्ता होंगी। केसीआर ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम से कम 65 -70% होना चाहिए।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 13 May 2024 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    इंडी गठबंधन से हाथ मिलाने पर क्या बोले पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव? (Image: Jagran)

    एएनआई, नई दिल्ली। तेलंगाना में सोमवार यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस बीच तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट के चिंतामडका में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I.N.D.I गठबंधन में शामिल होंगे केसीआर?

    इस बीच मीडिया ने केसीआर से I.N.D.I गठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल पूछे। उनसे पूछा गया कि क्या वह सरकार बनने पर I.N.D.I गठबंधन में शामिल होंगे? साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी अपना पद छोड़ देंगे?

    केसीआर ने कहा, 'बीजेपी के अपने नियम के मुताबिक 75 साल की उम्र के बाद कोई भी पद नहीं लेगा। इसलिए, मोदी को पद छोड़ना होगा। यह बिलकुल संभव है। यह भाजपा के लोगों पर निर्भर है। गुट जैसा कुछ नहीं है। अब भारत में क्षेत्रीय पार्टियां ही सत्ता होंगी।'

    वोट प्रतिशत पर क्या बोले केसीआर?

    केसीआर ने आगे कहा कि 'मतदान प्रतिशत कम से कम 65-70% होना चाहिए। देश में यही स्थिति बन रही है (क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ी है), इसमें कोई संदेह नहीं है।'

    यह भी पढ़ें: Video: 'गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रुपये...', सोनि‍या गांधी बोलीं- कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों का जीवन बदला

    यह भी पढ़ें: तो क्या कांग्रेस के हो जाएंगे उद्धव और शरद पवार? शशि थरूर के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल