Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रुपये...', सोनि‍या गांधी बोलीं- कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों का जीवन बदला

    देश के कई राज्‍यों में 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी गरीब परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। मालूम हो कि इसके पहले भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्‍टो- न्‍याय पत्र में पांच न्‍याय समेत कई गा‍रंटियों का जिक्र किया है।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 13 May 2024 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी।

    एएनआई, नई दिल्‍ली। देश के कई राज्‍यों में 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी गरीब परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि इसके पहले भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्‍टो- 'न्‍याय पत्र' में पांच न्‍याय समेत कई गा‍रंटियों का जिक्र किया है। वहीं, आज चौथे चरण के बीच सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 

    नमस्कार, मेरी प्यारी बहनों। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक महिलाओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है, लेकिन आज हमारी महिलाएं भीषण महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है। हम 'महालक्ष्मी योजना' के तहत गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये देंगे।

    यह भी पढ़ें - तो क्या कांग्रेस के हो जाएंगे उद्धव और शरद पवार? शशि थरूर के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल

    उन्होंने आगे कहा कि इन गारंटियों ने पहले ही कर्नाटक और तेलंगाना में करोड़ों परिवारों के जीवन को बदल दिया है। चाहे वह मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या खाद्य सुरक्षा हो, कांग्रेस पार्टी ने हमारी योजनाओं के माध्यम से लाखों भारतीयों को सशक्त बनाया है। 'महालक्ष्मी योजना' हमारे काम को आगे बढ़ाने की नवीनतम गारंटी है।

    इस कठिन समय में मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यह हाथ आपकी स्थिति बदल देगा।

    इससे पहले आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री से बहस करने का निमंत्रण स्वीकार किए हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने का साहस नहीं जुटाया है। जयराम रमेश ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया,

    प्रधानमंत्री से बहस करने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए राहुल गांधी के पत्र का दूसरा दिन। 56 इंच के सीने वाले ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है।