Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP के कई सांसदों के पास मैंने 50-50 हजार रुपये देखे', सिंघवी की सीट पर नकदी मिलने पर बोले जयराम रमेश

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:08 PM (IST)

    तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट 222 पर नकदी मिलने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। सिंघवी और कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पूरे मामले के पीछे साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से इसकी जांच कराई जाए।

    Hero Image
    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश। ( सभी फोटो- पीटीआई )

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट पर कथित तौर पर नकदी मिलने का मामला गर्मा गया है। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस जांच से पीछे नहीं भाग रही है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट पर 50 हजार रुपये कहां से आए?

    जयराम रमेश ने कहा कि 222 सीट नंबर पर 50 हजार रुपये कैसे आए? मेरे सहयोगी अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लिया। उनका नाम लेना बिल्कुल गलत था। नाम कैसे लिया? वे वहां थे ही नहीं। सदन की तलाशी शाम छह बजे के बाद हुई है। यहां नकदी कहां से आई? किसका पैसा है? जांच की जाए। सारा मामला साफ हो जाएगा। जेपीसी या किसी भी कमेटी से जांच कराई जाए। जांच होना जरूरी है। हम जांच से भाग नहीं रहे हैं।

    'यह सब साजिश है'

    जयराम रमेश ने आगे कहा कि अचानक सीट का नंबर लेना, सांसद का नाम लेना... मैं समझता हूं यह सब साजिश है। मैं किसी और को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं। यह सरकार की रणनीति है। उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था कि आज सदन नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि आज मुझे भाजपा और अन्य दलों के 5-6 सांसद मिले, जिन्होंने अपनी जेब से मुझे 50 हजार रुपये दिखाए। किसी के जेब में 50 हजार रुपये का रहना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। जयराम रमेश ने आगे भी निष्पक्ष जांच पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सदन को चलने देना चाहिए।

    क्या है मामला?

    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। सभापति ने सदन को बताया कि गुरुवार को नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को यह नकदी मिली है। उन्होंने सीट नंबर 222 का जिक्र किया। यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। इस बीच सिंघवी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूरे मामले में हैरानी जताई।

    घटनाक्रम हास्यास्पद: सिंघवी

    अभिषेक मनु सिंघवी ने पूरे घटनाक्रम को दुखद और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि यह अजीब है कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। सिंघवी ने कहा कि हर सदस्य के पास एक सीट होनी चाहिए। सीट को खुद ही लॉक कर सके। चाबी भी सांसद अपने साथ ले जा सके। वरना कोई भी कुछ भी रखकर आरोप लगा सकता है।

    यह भी पढ़ें: किसानों की सबसे बड़ी मांग पर कृषि मंत्री ने संसद में दिया जवाब, बताया MSP का फॉर्मूला; कर्जमाफी पर कही ये बात

    यह भी पढ़ें: 'आज मैंने आपका नामांकन कर दिया है, किसान के ...', राज्यसभा में धनखड़ ने शिवराज सिंह को दिया नया नाम