Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की सबसे बड़ी मांग पर कृषि मंत्री ने संसद में दिया जवाब, बताया MSP का फॉर्मूला; कर्जमाफी पर कही ये बात

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 03:42 PM (IST)

    पंजाब से किसानों का एक जत्था दिल्ली की ओर बढ़ने लगा है। अंबाला जिले के शंभू बॉर्डर पर माहौल तनाव भरा है। इस बीच शुक्रवार को राज्यसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी फसलों को केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। यह मोदी की गारंटी है। कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा।

    Hero Image
    राज्यसभा में बोलते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। ( फोटो- पीटीआई )

    पीटीआई, नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य पर खरीदेगी। यह मोदी की गारंटी है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएसपी मोदी की गारंटी है

    राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा। यह मोदी सरकार है और मोदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है।

    कांग्रेस सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को नहीं माना

    राज्यसभा में शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि जब दूसरी तरफ के हमारे मित्र सत्ता में थे तो उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि वे एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। विशेषकर फसल की लागत से 50 प्रतिशत अधिक देने से मना कर दिया। मेरे पास इसका रिकॉर्ड है। चौहान ने अपने दावे के समर्थन में पूर्व कृषि मंत्री राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया, कृषि मंत्री शरद पवार और केवी थॉमस का हवाला दिया।

    कांग्रेस ने कभी किसानों का सम्मान नहीं किया

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) कभी किसानों का सम्मान नहीं किया। लाभकारी मूल्य के लिए किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उपज लागत पर 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गणना करने का फैसला किया है।

    लागत से 50 फीसदी अधिक पर खरीदी जा रहीं फसलें

    शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार पहले से ही किसानों को लाभकारी मूल्य दे रही है। धान, गेहूं, ज्वार, सोयाबीन को तीन साल पहले से फसल लागत से 50 प्रतिशत ज्यादा पर खरीदा जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने एमएसपी पर शिवराज सिंह चौहान से विचार पूछे। इस पर उन्होंने कहा कि एमएसपी के बारे में मेरे विचार स्पष्ट हैं। हम 50 प्रतिशत से अधिक लाभ पर एमएसपी तय करेंगे और किसानों की उपज भी खरीदेंगे।

    भगवान की पूजा के समान किसान की सेवा

    शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते कभी एमएसपी पर फसल नहीं खरीदी। उस वक्त किसान खून के आंसू बहाते थे। मगर हम उच्च एमएसपी तय करेंगे और उसी पर खरीदेंगे। मेरे लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा के समान है।

    कृषि ऋण माफी पर क्या कहा?

    राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कृषि ऋण माफी के बारे में पूछा तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इसके बजाय किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हम किसानों की आय बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। इस दिशा में लगातार काम जारी है।

    यह भी पढ़ें: 'आज मैंने आपका नामांकन कर दिया है, किसान के ...', राज्यसभा में धनखड़ ने शिवराज सिंह को दिया नया नाम

    यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, 26.50 करोड़ जीएसटी चोरी में शाह मोहम्मद को कोर्ट ने भेजा जेल