Video: 'आज मैंने आपका नामांकन कर दिया है, किसान के ...', राज्यसभा में धनखड़ ने शिवराज सिंह को दिया नया नाम
Parliament Video राज्यसभा में आज कांग्रेस सांसद की सीट पर कैश मिलने के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। इस बीच शिवराज सिंह के भाषण से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो देश के लाडले हैं और किसानों के लिए दिल से काम करते हैं। सभापति ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश पर भी तंज कसा।

एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बाद आज सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर कैश मिलने का मुद्दा उठा तो वहीं कई और मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस बीच शिवराज सिंह के भाषण से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी खूब तारीफ की।
शिवराज को बताया किसान के लाडले
धनखड़ ने शिवराज को बोलने का मौका देने से पहले कहा कि शिवराज सिंह चौहान हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि जिस व्यक्ति को देश में 'लाडला' के नाम से जाना जाता था, वह किसानों का 'लाडला' भी रहेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says "Let me tell the Minister (Shivraj Singh Chouhan) was with me while coming and also while going and I am assured that the person who was known as 'Ladla' in the country will be the 'Ladla' of the farmers... I hoped that Jairam… pic.twitter.com/I8kXwoU02P
— ANI (@ANI) December 6, 2024
जयराम रमेश पर कसा तंज
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से मजाकिया अंदाज में बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कांग्रेस नेता शिवराज जी से सवाल पूछेंगे और एक स्थगन प्रस्ताव लाएंगे, लेकन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कांग्रेस नेता किसानों के मुद्दे उठाएंगे।
MSP देने पर क्या बोले शिवराज?
वहीं, एमएसपी पर राज्यसभा में सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमएसपी तब दिया जाता है जब कोई फसल एमएसपी से कम दरों पर बेची जाती है...मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है। हमने एमएसपी बढ़ाने और एमएसपी पर फसल खरीदने का काम किया है।
शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की ये कोशिश है कि हम किसानों का हर तरीके से भला करें और उन्हें हर फसल पर उचित दाम मिले।
इससे पहले आज संसद में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने का मुद्दा भी उठा। इस बात की जानकारी खुद जगदीप धनखड़ ने दी और कहा कि वो मामले की जांच करेंगे।
वहीं, सिंघवी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वो केवल 500 रुपये लेकर संसद जाते हैं और ये मामला किसी मजाक से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।