Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'आज मैंने आपका नामांकन कर दिया है, किसान के ...', राज्यसभा में धनखड़ ने शिवराज सिंह को दिया नया नाम

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:52 PM (IST)

    Parliament Video राज्यसभा में आज कांग्रेस सांसद की सीट पर कैश मिलने के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। इस बीच शिवराज सिंह के भाषण से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो देश के लाडले हैं और किसानों के लिए दिल से काम करते हैं। सभापति ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश पर भी तंज कसा।

    Hero Image
    Parliament Video जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह की तारीफ की। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बाद आज सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर कैश मिलने का मुद्दा उठा तो वहीं कई और मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस बीच शिवराज सिंह के भाषण से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी खूब तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज को बताया किसान के लाडले

    धनखड़ ने शिवराज को बोलने का मौका देने से पहले कहा कि शिवराज सिंह चौहान हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि जिस व्यक्ति को देश में 'लाडला' के नाम से जाना जाता था, वह किसानों का 'लाडला' भी रहेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा।

    जयराम रमेश पर कसा तंज

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से मजाकिया अंदाज में बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कांग्रेस नेता शिवराज जी से सवाल पूछेंगे और एक स्थगन प्रस्ताव लाएंगे, लेकन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कांग्रेस नेता किसानों के मुद्दे उठाएंगे।

    MSP देने पर क्या बोले शिवराज?

    वहीं, एमएसपी पर राज्यसभा में सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमएसपी तब दिया जाता है जब कोई फसल एमएसपी से कम दरों पर बेची जाती है...मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है। हमने एमएसपी बढ़ाने और एमएसपी पर फसल खरीदने का काम किया है।

    शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की ये कोशिश है कि हम किसानों का हर तरीके से भला करें और उन्हें हर फसल पर उचित दाम मिले। 

    इससे पहले आज संसद में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने का मुद्दा भी उठा। इस बात की जानकारी खुद जगदीप धनखड़ ने दी और कहा कि वो मामले की जांच करेंगे। 

    वहीं, सिंघवी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वो केवल 500 रुपये लेकर संसद जाते हैं और ये मामला किसी मजाक से कम नहीं है।