Move to Jagran APP

Election Tracker: पीएम मोदी के 'शराब' तंज से लेकर भाजपा के 'शत्रु' तक, आज दिनभर यूं चली सियासी उठापटक

मेरठ में पीएम मोदी के शराब तंज से शुरू होकर कांग्रेस का हाथ थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर जानिए दिनभर की बड़ी ख़बरों का सारगर्भित अपडेट।

By Vikas JangraEdited By: Published: Thu, 28 Mar 2019 07:55 PM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2019 07:58 PM (IST)
Election Tracker: पीएम मोदी के 'शराब' तंज से लेकर भाजपा के 'शत्रु' तक, आज दिनभर यूं चली सियासी उठापटक
Election Tracker: पीएम मोदी के 'शराब' तंज से लेकर भाजपा के 'शत्रु' तक, आज दिनभर यूं चली सियासी उठापटक

नई दिल्ली, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019 के तहत तमाम नेता प्रचार में जुटे हैं। रैलियों का दौर शुरू है और इसी के साथ शुरू हो चुका है मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला भी। इस चुनावी गहमागहमी में कौन नेता किधर प्रचार कर रहा है और चुनाव की अन्य गतिविधिया क्या हो रही हैं। इस सबको हमने एक जगह लाने की कोशिश की है, जिसे 'Election Tracker' नाम दिया है। 

loksabha election banner

पढ़ें आज के अपडेट्सः- 
आज दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरठ में चुनावी शंखनाद से हुई। मेरठ को चुनने की वजह भी पीएम ने बताई। उन्होंने कहा कि 1857 में यहीं से स्वतंत्रता आंदोलन का बिगुल फूंका गया था। भाजपा भी एक बार फिर अपना बिगुल फूंक रही है। इसके अलावा यहां पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। पीएम ने विरोधियों के लिए 'शराब' शब्द कह कर तंज कसा। मोदी ने कहा, सपा का स, राजद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी। मोदी ने विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस और अब सपा-बसपा गठबंधन को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपी में तो सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत। दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो गजब है। इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है।' पढ़ें पूरी ख़बरः- 

'शराब' को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर

मेरठ में प्रधानमंत्री के गठबंधन को 'सराब' बताने पर विपक्ष हमलावर हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वो (पीएम) तो 'सराब' और 'शराब' का अंतर नहीं जानते। इसी तरह के लोग नफरत के नशे को बढ़ावा देते हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने भी पीएम मोदी के इस तंज पर पलटवार किया। पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, 'धत! 5 साल में "स" और "श" का अंतर नहीं सीखा! लो हम सिखाते हैं- शाह का श, राजनाथ का र और बुड़बक बीजेपी का ब! बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब!' पढ़ें पूरी ख़बरः-

मेरठ रैली पर कांग्रेस हुईं हमलावर

प्रधानमंत्री के मेरठ से चुनावी शंखनाद के ऐलान के साथ ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई और पार्टी ने रैली को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी के वादों को लेकर सवाल उठाए। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 4 फरवरी 2017 को पीएम मोदी जब मेरठ आए थे, तो उन्होंने गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया था। लेकिन, आज भी देशभर में गन्ना किसानों के 20 हजार करोड़ रुपया बकाया है, जिसमें से 10 हजार करोड़ से ज्यादा अकेले उत्तर प्रदेश के बकाया हैं। इसके अलावा पार्टी ने 'शराब' वाले तंज को लेकर भी पीएम मोदी पर सवाल उठाए। 

जोरहाट में विरोधियों पर अमित शाह का तीखा वार

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने असम के कलियाबोर और जोरहाट में जनसभाओं को संबोधित किया। जोरहाट में उन्होंने सियासी विरोधियों पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस के गोगोई और एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल दिन में तो आमने-सामने चुनाव लड़ते हैं लेकिन रात को दोनों दोस्ती निभाने लगते हैं। शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर राज्य को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए। शाह ने और क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबरः- 

कांग्रेस के नहीं हो पाए भाजपा के 'शत्रु'
दिनभर यह चर्चा रही कि भाजपा छोड़कर नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस का हाथ थामेंगे। इसकी जानकारी देते हुए उनके मीडिया प्रभारी संजय ने बताया था कि वो 28 मार्च को दिन के ग्यारह बजे दिल्ली स्थित पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उसके बाद वो एक अप्रैल को पटना पहुंचेंगे और प्रेस को इसकी जानकारी देंगे। हालांकि, राहुल से शत्रुघ्न की मुलाकात तो हुई लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के औपचारिक ऐलान के लिए अब 6 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। ऐसा क्यों हुआ, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बरः- 

जेटली का ब्लॉग- कश्मीर को लेकर नेहरू पर वार
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर ब्लॉग लिखकर कांग्रेस और नेहरू परिवार पर हमला बोला है। वित्त मंत्री ने अपने इस ब्लॉग में जम्मू कश्मीर को लेकर नेहरू और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जेटली ने पूछा कि क्या ये नेहरू की जम्मू कश्मीर को लेकर कार्यप्रणाली सही थी?. क्या कश्मीर को लेकर हमारी नीति उसी दोषपूर्ण नजरिए से संचालित होनी चाहिए या एक अलग नजरिए से, जो कि जमीनी हालात के अनुरूप भी हो। पढ़ें पूरी ख़बर- 

तेजप्रताप का इस्तीफा
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने दिनभर लोगों के दिल की धड़कन बढ़ाए रखी। इस्तीफे के ऐलान से पहले तेजप्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। प्रेस वार्ता से ठीक उससे पहले उन्होंने शिवहर और जहानाबाद सीट से अपने समर्थक अंगेश कुमार और चंद्र प्रकाश को राजद से टिकट देने की बात कही, लेकिन बाद में प्रेसवार्ता को स्थगित किया और ट्विटर पर इस्तीफे का ऐलान किया। पढ़ें पूरी ख़बरः- 

अखनूर में बोले मोदी- कमल के बटन से आतंकियों में खौफ पैदा होगा
शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू जिले के अखनूर में बनाई गई राज्य की अब तक की सबसे उंची 38 फीट की जर्मन हैंगर स्टेज से जम्मू-पूंछ संसदीय सीट के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्षियों पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीमापार आतंक की फैक्टरी चलाने वाले आज खौफ में हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि जब कमल का बटन दबेगा तो आतंकियों और पाकिस्तान में खौफ बढे़गा। उन्होंने 'चौकीदार चोर है' के नारे को लेकर भी पलटवार किया और कहा कि अगर जनता को 'चौकीदार' पर भरोसा है तो 'महामिलावट' की 'महागिरावट' तय है। पढ़ें पूरी ख़बरः-  

सपा ने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की
समाजवादी पार्टी ने अपने पांच और प्रत्याशियों की घोषणा की। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की यह प्रत्याशियों की दसवीं सूची है। सपा अब तक अपने 27 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नासिर कुरैशी, बरेली से भगवत शरण गंगवार, उन्नाव से पूजा पाल, झांसी से श्याम सुंदर सिंह यादव और कुशीनगर से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को मैदान में उतारा है। पढ़ें पूरी ख़बरः-  

प्रियंका गांधी वाड्रा का रायबरेली दौरा
पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकली प्रियंका गांधी ने अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अधायक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र राय बरेली का दौरा किया। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। कांग्रेस महासचिव वाया गौरीगंज (अमेठी) से बुधवार की आधी रात बाद करीब डेढ़ बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं थीं। इसके बाद अब प्रियंका गांधी का काफिला शुक्रवार 29 मार्च को अयोध्या भी पहुंचेगा। पढ़ें पूरी खबर...  

पहले चरण के चुनाव में नाम वापस लेने का अंतिम दिन
Lok Sabha Election 2019 के तहत पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। इस चरण में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए मतदान होना है। इस चरण के लिए 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 25 मार्च नॉमिनेशन की अंतिम तारीख थी। 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। आज पहले चरण के चुनाव से नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। 

मार्कसवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) ने 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र (Manifesto) में पार्टी ने पूंजीपतियों पर टैक्स और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के अलावा निजीकरण पर रोक को लेकर वादे किए। इसके अलावा पार्टी ने निजता (Privacy) को भी प्रमुख मुद्दा बनाया है। पार्टी ने और कौन से चुनावी वादे किए हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बरः-  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.