Move to Jagran APP

अखनूर में बोले पीएम मोदी, जब कमल का बटन दबेगा, आतंकियों में खौफ बढ़ेगा

Lok Sabha Election 2019 के तहत तमाम नेता जनसभाएं कर रहे हैं। रैलियों और मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस पूरी चुनावी हलचल को Election Tracker में पढ़ें...

By Digpal SinghEdited By: Published: Thu, 28 Mar 2019 08:44 AM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2019 06:14 PM (IST)
अखनूर में बोले पीएम मोदी, जब कमल का बटन दबेगा, आतंकियों में खौफ बढ़ेगा
अखनूर में बोले पीएम मोदी, जब कमल का बटन दबेगा, आतंकियों में खौफ बढ़ेगा

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू जिले के अखनूर में बनाई गई राज्य की अब तक की सबसे उंची 38 फीट की जर्मन हैंगर स्टेज से जम्मू-पूंछ संसदीय सीट के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्षियों पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीमापार आतंक की फैक्टरी चलाने वाले आज खौफ में हैं। 

loksabha election banner

इस दौरान पीएम ने कहा कि जब कमल का बटन दबेगा तो आतंकियों और पाकिस्तान में खौफ बढे़गा। उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे को लेकर भी पलटवार किया और कहा कि अगर जनता को चौकीदार पर भरोसा है तो महामिलावट की महागिरावट तय है। मोदी ने कहा कि आज आतंक और आतंक के सरपरस्त, ये दुआ मांग रहे है कि इस चौकीदार से जैसे तैसे छुटकारा मिल सके और ये महा मिलावटी दिल्ली में बैठ जाएं। 

पीएम ने कहा, 'जम्मू कश्मीर की स्थिति जो आज है इसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार है। इन्हीं के कारण कश्मीरी पंडितों को इतना कुछ सहना पड़ा। आतंकवाद का जो जहर घुला है उसके जिम्मेदार भी यही लोग हैं।' 

मोदी ने कहा, 'आतंक के साथी चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर एक बात कान खोलकर सुन लें, भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं, आतंकियों की फंडिंग से जुंड़े लिंक खंगाल रही हैं। आज जब मैं पुरानी रीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को नींद नहीं आ रही है। ये चौकीदार को गाली देने में लगे हैं।'

प्रधानंत्री ने कहा, 'LOC और सीमा से सटे अनेक गांवों को पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते दिक्कत हो रही है। लेकिन आप आश्वसत रहिये, ये लम्बे समय तक नहीं चलेगा। जितनी सामर्थ्य और शक्ति से हमारी सेना जवाब दे रही उसके सामने ज़्यादा दिन वो टिक नहीं पाएंगे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.