Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अजित पवार को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव', महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे के बयान ने बढ़ाई हलचल

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:27 PM (IST)

    महाराष्ट्र में महायुति नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। बता दें कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फडणवीस को बुधवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद महायुति के नेताओं ने साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है।

    Hero Image
    महायुति नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। फडणवीस को बुधवार को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया। राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महायुति के तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल मजाकिया हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकनाथ शिंदे का सस्पेंस

    एकनाथ शिंदे महयुति सरकार में शामिल होंगे या नहीं, इस पर पेच फंस गया है। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने की गुजारिश की है। हालांकि, शिंदे ने ये नहीं बताया कि वो सरकार में शामिल होंगे या नहीं।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी ठिठोली

    महायुति नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में के दौरान जमकर ठहाके भी लगे। दरअसल, एक पत्रकार ने शिंदे से शपथ लेने के बारे में पूछा। इसके जवाब में शिंदे ने कहा कि शाम तक इंतजार करना होगा। तभी बराबर में बैठे एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने कहा, 'शाम तक उनका (एकनाथ शिंदे) पता चलेगा, लेकिन मैं तो शपथ लेने वाला हूं।

    इसके जवाब में एकनाथ शिंदे कहते हैं, 'दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम को शपथ लेने का अनुभव है। वो दोनों समय शपथ लेना जानते हैं।' शिंदे के इतना कहते हैं वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

    ये भी पढ़ें:

    'CM और डिप्टी सीएम का पद तकनीकी', महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले फडणवीस; सरकार बनाने का दावा किया पेश