Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'CM और डिप्टी सीएम का पद तकनीकी', महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले फडणवीस; सरकार बनाने का दावा किया पेश

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 05:33 PM (IST)

    बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तस्वीर साफ हो गई है कि वह महाराष्ट्र के अलगे मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही वह गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। महायुति के तीनों नेता देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    Hero Image
    देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार। (Photo ANI)

    पीटीआई, मुंबई। देवेंद्र फडणवीस के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर 2024 को सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। महायुति के तीनों नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक ही कार से राजभवन पहुंचे। तीनों नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फडणवीस के सामने चुनौती?

    महाराष्ट्र के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को नई सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि असली संघर्ष लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में है। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया।

    सहयोगियों के साथ मिलकर करना होगा काम

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं। हम सब महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे। अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें पहले के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी होगी। आगे का संघर्ष लोगों की हमसे की गई उम्मीदों पर खरा उतरना है। इसे हासिल करने के लिए हमें अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

    फडणवीस बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है

    उन्होंने कहा कि पहले ढाई साल तक हमें विपक्ष का सामना करना पड़ा, लेकिन एक भी विधायक ने हमारा साथ नहीं छोड़ा। हमने इस चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरे जैसे व्यक्ति को चुनने के लिए धन्यवाद देता हूं। एक हैं तो सुरक्षित हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है।

    कब होगा सीएम का शपथ समारोह?

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। हम शाम तक तय करेंगे कि कल कौन शपथ लेगा। कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे। हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले शिंदे और पवार?

    एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे। वहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं। पिछले ढाई सालों में हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है। इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? तो शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि शाम तक इंतजार करें। इसी बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि मैं तो शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा। वहीं, इसी बीच एनसीपी प्रमुख पवार को जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि "दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है। इस दौरान खूब हंसी के ठहाके लगे।

    बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन की शानदार जीत के बाद गुरुवार को भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नई महायुति सरकार दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी।