Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केरल में कांग्रेस ने बीजेपी के साथ किया है गठबंधन', राहुल गांधी की टिप्पणी पर माकपा नेता जॉन ब्रिटास का पलटवार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    माकपा नेता जॉन ब्रिटास ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करना चाहिए न कि भ्रम पैदा करना। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल कांग्रेस इकाई भाजपा के साथ गठबंधन में है। यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने आरएसएस और माकपा दोनों को जनता से कटा हुआ बताया था।

    Hero Image
    राहुल गांधी की टिप्पणी पर माकपा नेता जॉन ब्रिटास का पलटवार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माकपा नेता जॉन ब्रिटास ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद पर जमकर निशाना साधा। माकपा नेता ने कहा कि यहां कांग्रेस की राज्य इकाई ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, माकपा नेता ने राहुल गांधी के उस टिप्पणी पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वैचारिक रूप से माकपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दोनों से लड़ रहे हैं।

    माकपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

    बता दें कि माकपा नेता जॉन ब्रिटास ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेता का मुख्य काम धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच भ्रम और विभाजन पैदा करने के बजाय उन्हें एकजुट करना होना चाहिए। हमें लगता है कि वह (राहुल गांधी) दीवार पर लिखी इबारत को समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व होंगे। केरल कांग्रेस की राज्य इकाई वास्तव में राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं है, वे केरल में भाजपा गठबंधन का हिस्सा हैं।

    राहुल गांधी ने लगाए थे ये आरोप

    जानकारी दें कि इससे पहले विवाद उस समय शुरू हुआ, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस और सीपीआई (एम) दोनों के मन में जनता के लिए कोई भावना नहीं है और इसलिए वे जमीनी हकीकत से कटे हुए हैं।

    राहुल गांधी ने कहा था कि मैं आरएसएस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से वैचारिक रूप से लड़ता हूं और विचारों के क्षेत्र में भी उनसे लड़ता हूं। उनसे मेरी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि उनके मन में लोगों के लिए कोई भावना नहीं है।

    उन्होंने कहा कि आप चाहे जो भी भाषण दें, अगर आपके मन में लोगों के लिए कोई भावना नहीं है, आप लोगों से जुड़ने और उन्हें गले लगाने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप नेता नहीं बन सकते। (इनपुट एएनआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: क्या शिवसेना UBT और भाजपा फिर मिलेंगे? शाइना एनसी ने फडणवीस और आदित्य ठाकरे की मुलाकात की अटकलों पर खोला राज

    यह भी पढ़ें: 'अगर भारत ही नहीं रहा तो...', नेहरू के नारे का जिक्र कर शशि थरूर ने कांग्रेस को सुनाया