Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शिवसेना UBT और भाजपा फिर मिलेंगे? शाइना एनसी ने फडणवीस और आदित्य ठाकरे की मुलाकात की अटकलों पर खोला राज

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    शिवसेना नेता शाइना एनसी ने आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात की अफवाहों पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए एक ही जगह पर थे। शाइना एनसी ने ऐसी अटकलों को निराधार बताया। उन्होंने लोगों से इस तरह की अटकलें बंद करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    शिवेसेना नेता साइना एनसी ने तोड़ी चुप्पी। (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने उन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और महाराषट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि सभी एक ही जगह पर थे लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों पर हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'मुंबई जैसे शहर में अगर आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस एक ही जगह पर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं तो सीक्रेट मीटिंग की अटकलें कहां से आ जाती हैं? जो लोग इस तरह बात कर रहे हैं उनको बता दूं कि राजनीतिक गलियारों में पर्दे के पीछे एक संभावना पर चर्चा चल रही है, जो तभी संभव है जब वे मिलें। वो तो मिले भी नहीं हैं। इसलिए, कृपया इस तरह की अटकलों को लगाना बंद कर दीजिए।'

    साइना एनसी ने किस बात पर दी सफाई?

    दरअसल, शनिवार (19 जुलाई, 2025) को मुबंई के सोफिटेल होटल में अलग-अलग कार्यक्रम थे, जहां पर आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस दोनों ही नेता पहुंचे हुए थे। इसके बाद से मीडिया में अटकलें लगाई जाने लगीं कि आदित्य ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की और करीब एक घंटे तक दोनों के बीच में बातचीत हुई।

    हालांकि इस कथित मुलाकात के बारे में दोनों ही नेताओं ने इनकार कर दिया। सीएम ऑफिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री होटल में मौजूद जरूर थे लेकिन आदित्य ठाकरे से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई। देवेंद्र फडणवीस किसी और कार्यक्रम के लिए होटल गए थे, जबकि आदित्य ठाकरे डिनर के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे।

    उद्धव ठाकरे कर चुके हैं सीएम फडणवीस से मुलाकात

    इससे पहले उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। यह मुलाकात विधान परिषद अध्यक्ष राम शिंदे के कमरे में हुई थी। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

    ये मुलाकातों का दौर ऐसे समय में चल रहा है, जब पिछले दिनों फडणवीस ने हल्के फुल्के अंदाज में उद्धव ठाकरे को बीजेपी के साथ आने का न्योता दे दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा उनके साथ विपक्ष में शामिल होने की संभावना नहीं रखती है लेकिन वह चाहें तो सत्ता पक्ष में आ सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ...', CM फडणवीस की किस बात पर भड़कीं सुप्रिया सुले

    comedy show banner
    comedy show banner