Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'CM बनने के बाद मारी पलटी?' उमर अब्दुल्ला की EVM पर नसीहत, भड़की कांग्रेस ने शेयर किया पुराना वीडियो

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 02:01 PM (IST)

    उमर अब्दुल्ला के ईवीएम पर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने उनका पुराना वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- उन्हें अपने तथ्यों की जांच करना चाहिए। टैगोर ने पूछा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला का अपने सहयोगी दलों के प्रति ऐसा रवैया क्यों है? इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था चुनाव हार जायें तो ईवीएम की गलती बता दें।

    Hero Image
    EVM का मुद्दा उठाने पर उमर अब्दुल्ला पर भड़की कांग्रेस (फोटो-पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर बयान देकर कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी। उमर अब्दुल्ला के बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने के बाद से सहयोगी उमर अब्दुल्ला का विपक्ष से जुड़े मुद्दों पर दृष्टिकोण बदल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जायें तो ईवीएम की गलती बता दें।

    'मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा रवैया क्यों'

    उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उनका पुराना वीडियो शेयर करते हुए उनपर पलटवार किया है। टैगोर ने कहा, 'उन्हें अपने तथ्यों की जांच करना चाहिए।' लोकसभा में पार्टी के सचेतक टैगोर ने पूछा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला का अपने सहयोगी दल के प्रति ऐसा रवैया क्यों?

    NCP नेता को कांग्रेस ने दी टिप्पणी

    टैगोर ने उमर अब्दुल्ला के इंटरव्यू का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘यह समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ बात की है। मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला, कृपया अपने तथ्यों की जांच करें।'

    क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

    उमर अब्दुल्ला ने कहा, जब आपके पास संसद के सौ से अधिक सदस्य एक ही ईवीएम का उपयोग करने वाले होते हैं, और आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हैं, तो आप कुछ महीनों बाद पलट कर यह नहीं कह सकते कि... हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव परिणाम वैसे नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।

    महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद EVM पर सवाल

    ईवीएम की कार्यप्रणाली पर विपक्ष के आरोप हाल ही में फिर से तब उठे जब शरद पवार ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर संदेह जताया था। पवार की पार्टी  उनके भतीजे अजीत पवार द्वारा विभाजित, जो अब 'असली' एनसीपी के प्रमुख हैं को हाल के चुनावों में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा था।

    जनता का भरोसा खो चुकी है कांग्रेस-भाजपा

    वहीं महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को दोष देकर मुश्किल में पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना विश्वास और जनता का भरोसा खो चुकी है। ईवीएम को दोष देकर कांग्रेस नहीं जीत सकती।

    यह भी पढ़ें: 'यह नहीं कह सकते EVM पर भरोसा नहीं, रोना बंद कर हार स्वीकार करें', उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दे दी नसीहत