लगातार हार के बाद खरगे ने बनाया प्लान, बैठक में दिया अल्टीमेटम; बताया किन नेताओं पर होगा एक्शन
इंदिरा भवन में पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनावी नतीजो को लेकर पार्टी नेताओं की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप संगठन को जमीनी स्तर पर बूथ से लेकर मुख्यालय तक मजबूत करें। आपको ऐसे लोगों को लाना चाहिए जो वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हों।

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी आला नेताओं से कहा कि भविष्य में चुनाव के नतीजों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने दल-बदलुओं के खिलाफ चेतावनी भी दी।
इंदिरा भवन में पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित बैठक में नए पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए, उन्होंने पार्टी नेताओं से जमीनी स्तर पर काम करने और बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करने की गुजारिश की और ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का कहा जो संगठन के प्रति वैचारिक तौर से प्रतिबद्ध हैं।
खड़गे ने संगठन में कुछ और बदलावों का भी संकेत दिया, कहा कि कुछ बदलाव पहले ही हो चुके हैं और कुछ और होने वाले हैं।
आज AICC General Secretaries और Incharges की बैठक में मेरे शुरूआती वक्तव्य के कुछ अंश -
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 19, 2025
हमें काँग्रेस पार्टी की ideology के COMMITTED ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए जो विपरीत माहौल में भी चटटान की तरह हमारे साथ खड़े हैं।
मैं यहां एक सबसे जरूरी बात Accountability के बारे में भी… pic.twitter.com/UcJp3QPWoc
'चुनावी नतीजों के लिए ठहराया जाएगा जिम्मेदार'
कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, "मैं आपसे जवाबदेही के सबसे अहम विषय के बारे में बात करना चाहता हूं। आप सभी को राज्यों में संगठनों के पुनर्गठन और सभी भविष्य के चुनाव नतीजों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।"
"यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप संगठन को जमीनी स्तर पर बूथ से लेकर मुख्यालय तक मजबूत करें। आपको ऐसे लोगों को लाना चाहिए जो वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हों और जिन्होंने कठिन समय में पार्टी के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे हैं।" मल्लिकार्जुन खड़गे
उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा, "कभी-कभी एक संगठन को मजबूत करने का प्रयास करते समय, ऐसे लोगों को जल्दबाजी में लाया जाता है जो कठिन समय में भाग जाते हैं। हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।"
कम संसाधनों के बावजूद अच्छा लड़े चुनाव: खड़गे
खड़गे ने कहा कि दिल्ली ने बदलाव के लिए वोट दिया और संसाधनों की कमी के बावजूद हमने अच्छा संघर्ष किया।
बीजेपी ने दिल्ली में 26 साल से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की, 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतकर। आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस को 5 फरवरी को हुए चुनावों में कोई सीट नहीं मिली।
पार्टी के नेताओं को अगले पांच वर्षों में जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए और संगठन को दिल्ली में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में उभरने के लिए प्रयास करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
पीएम मोदी पर निशाना
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका से प्रत्यर्पित भारतीयों का अपमान रोकने में नाकामयाब रहे।
खड़गे ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री ने भारत पर अमेरिकी टैरिफ का विरोध करने में विफलता दिखाई, जो न केवल देश का बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है।"
उन्होंने कहा, "मोदीजी की यात्रा के बावजूद अमेरिका पहले की ही तरह भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगा कर वापिस भेज रहा है। Vegetarian यात्रियों को non veg खाना दिया गया । हमारी सरकार इस अपमान का ठीक तरीके से विरोध जताने में भी विफल रही।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।