Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता शशि थरूर का दावा, लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा बहुमत खो देगी
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा आगामी आम चुनाव ( Lok Sabha Election 2024 ) में 300 सीटें नहीं जीत पाएगी और लोकसभा में अपना बहुमत खो देगी । थरूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पूर्व से कोई लूटपाट चल रही थी । पूर्व की ओर देखो नीति तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव द्वारा शुरू की गई थी और उसके बाद भी जारी रही।
एएनआइ, तिरुअनंतपुरम। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा आगामी आम चुनाव में 300 सीटें नहीं जीत पाएगी और लोकसभा में अपना बहुमत खो देगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे 100 प्रतिशन यकीन है कि वह 300 के आसपास भी नहीं पहुंच रही है। वह अपना बहुमत खोने जा रही है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार कर रहे थे।
अगरतला में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि त्रिपुरा ने भाजपा सरकार के तहत अग्रणी परिवर्तन देखे हैं। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी ने पूर्व को लूटो नीति अपनाई है, जबकि भाजपा ने इसे एक्ट ईस्ट नीति में बदल दिया है।
'यह हमारे देश के बारे में कोई नीति नहीं थी'
थरूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पूर्व से कोई लूटपाट चल रही थी। पूर्व की ओर देखो नीति तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव द्वारा शुरू की गई थी और उसके बाद भी जारी रही। यह एक ऐसी नीति थी, जिसमें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की देखभाल की कोशिश की गई थी। यह हमारे देश के बारे में कोई नीति नहीं थी। उन्होंने कहा कि लुक ईस्ट एंड एक्ट दक्षिण पूर्व एशिया के बारे में है, घरेलू भारतीय राजनीति के बारे में नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।