Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'यह सिर्फ एक ट्रेलर है और फाइनल अभी बाकी है', CAA और NRC पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 17 Apr 2024 03:52 PM (IST)

    असम में चार टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो कोई लोकतंत्र और चुनाव नहीं होगा। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया। मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा।

    Hero Image
    CAA और NRC पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा (Image: ANI)

    पीटीआई, सिलचर (असम)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार फिर से नागरिकता संशोधन नियम (CAA ) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूरे देश को 'डिटेंशन कैंप' बना दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल इंडिया केंद्र में सरकार बनाता है तो सीएए और एनआरसी को खत्म कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में चार टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो 'कोई लोकतंत्र और चुनाव नहीं होगा।'

    बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी ने पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया। मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी सभी धर्मों से प्यार करती है और नहीं चाहती कि लोग धार्मिक आधार पर बंटें। अगर I.N.D.I गठबंधन जीतता है, तो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी), नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और समान नागरिक संहिता नहीं होगी। हम सभी भेदभावपूर्ण कानूनों को रद्द कर देंगे।'

    यह सिर्फ एक ट्रेलर है और फाइनल अभी बाकी है

    बनर्जी ने रैली में लोगों से लोकसभा चुनाव में असम में सभी चार तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की और घोषणा की कि उनकी पार्टी 2026 के राज्य चुनावों में सभी 126 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बनर्जी ने कहा, 'यह सिर्फ एक ट्रेलर है और फाइनल अभी बाकी है। मैं फिर आऊंगी।'

    यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका को देखने से अच्छा लोग बाघ-गैंडा देखें', CM हिमंत ने कांग्रेस नेताओं को बताया 'अमूल बेबी'

    यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, पीएम मोदी बोले- 500 साल बाद अपने घर में जन्मदिन मना रहे भगवान राम